महासमुन्द

अघरिया समाज की बैठक में प्री वेडिंग शूटिंग, मांसाहारी भोजन रोक पर विचार
16-Jun-2024 9:04 PM
अघरिया समाज की बैठक में प्री वेडिंग शूटिंग, मांसाहारी भोजन रोक पर विचार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 16 जून। अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्र महासमुंद कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष परसराम पटेल की अध्यक्षता में हुई। केंद्रीय उपाध्यक्ष लक्षमण पटेल, संयोजक होरीलाल पटेल के विशिष्ट आतिथ्य तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमसागर पटेल, कोषाध्यक्ष जीतराम पटेल, केंद्रीय प्रतिनिधि जयराम पटेल, वरिष्ठ एडवोकेट खगेश्वर पटेल, महासमुंद परिक्षेत्र अध्यक्ष भोजराम पटेल, प्रवक्ता नारायण चौधरी, सचिव देवानंद पटेल की उपस्थिति रही।

बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। परसराम पटेल अध्यक्ष अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्र महासमुंद ने अपने स्वागत भाषण में बैठक के एजेंडों पर चर्चा करते हुए सदस्यों से विचार मांगे। वार्षिक क्षेत्रीय सभा का आयोजन, समाज को प्राप्त भूखंड पर सामाजिक भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन, बोर्ड परीक्षा 2024 में 12 वीं एवं 10वीं में 90 प्रतिशत अंक से ऊपर पाने वाले मेधावी विद्यार्थियों का अखिल भारतीय अघरिया समाज के केंद्रीय स्तर पर सम्मान, 75 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों का क्षेत्र महासमुंद स्तर पर सम्मान, वार्षिक हाड़ी बरार, विवाह पूर्व प्री वेडिंग शूटिंग, मांसाहारी भोजन प्रचलन सहित अन्य सामाजिक मुद्दे प्रमुख एजेंडे में शामिल थे।

बैठक में समाज के केंद्रीय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने सामाजिक विषयों पर विचार मंथन करते हुए यह निर्णय लिया कि भूमिपूजन तथा अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्र महासमुंद का क्षेत्रीय वार्षिक सभा बाल सभा जिला मुख्यालय महासमुंद में आयोजित किया जाएगा तथा उक्त सभा में प्री वेडिंग शूटिंग, मांसाहारी भोजन व्यवस्था सहित अन्य सामाजिक विषयों को चर्चा के लिए रखा जाएगा। हाड़ी बरार एवं संरक्षक सदस्यता समय पर पूर्ण कर ली जावेगी तथा परिक्षेत्र अध्यक्ष समाज के 75 प्रतिशत से अधिक अंक एवम 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों की सूची फ़ोटो सहित शीघ्र एकत्र कर सचिव के पास जमा करने कहा गया।

बैठक में छाबेंद्र पटेल, चंद्रहास कश्यप, अजय पटेल, गौकरण पटेल, फागुलाल पटेल, वृंदावन पटेल, मोहन पटेल, खुगेश्वर पटेल, कुमार सिंह पटेल, दिगेश्वर पटेल, नीलमणि पटेल,बाबूलाल पटेल, कार्तिक पटेल, व्यास नारायण पटेल, सुभाष पटेल, नारायण पटेल, रोशन पटेल, चैनसिंह पटेल सहित बड़ी संख्या में समाज जन सम्मिलित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news