बेमेतरा

केन्द्रीय जांच दल ने ग्रामीणों से जल की गुणवत्ता-रखरखाव की जानकारी ली
09-Jul-2024 2:43 PM
केन्द्रीय जांच दल ने ग्रामीणों से जल की गुणवत्ता-रखरखाव की जानकारी ली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 9 जुलाई। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण जिला बेमेतरा में केन्द्रीय जांच दल का द्वारा किया गया। दो सदस्यीय दल में व्हाय.के.सिंग एवं एस. परमेश्वरन शामिल थे।

जिला बेमेतरा में जल जीवन मिशन के कार्यों के निरीक्षण में प्रथम दिवस 6 जुलाई को ग्राम आन्दू, बालसमूंद एवं अमोरा का निरीक्षण किया गया। द्वितीय दिवस 7 जुलाई को सुबह 8 बजे जिला कलेक्टर रणबीर शर्मा से जल जीवन मिशन के कार्यों पर विस्तार से चर्चा कर जांच दल द्वारा ग्राम ढोलिया, करचुवा (ख), सैगोना, खुरूसबोड़ (आर.), पदमी एवं मोतेसरा में जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस प्रकार केन्द्रीय दल द्वारा जिला बेमेतरा में दो दिवसीय प्रवास के दौरान कुल 9 ग्रामों का निरीक्षण किया गया।

जांच दल द्वारा प्रत्येक ग्राम में निरीक्षण के दौरान मु य रूप से ग्राम में जाकर ग्रामीणों से पेयजल के संबंध में चर्चा, के सदस्यों, जल बहिनियों से जल की गुणवत्ता परीक्षण के संबंध में तथा स्वच्छ पेयजल की रखरखाव की जानकारी ली गई। ग्राम वासियों को जल संरक्षण के संबंध में सोखता गड्डा के निर्माण करने के लिए प्रेरित किया गया। पेयजल के संबंध में ग्राम वासियों से उनकी राय एवं समस्या सुनी गई एवं उक्त संबंध में विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

जल जीवन मिशन के तहत ग्राम में चल रहे प्रत्येक कार्यों जैसे एफएचटीसी, उच्च स्तरीय जलागार, क्लोरिनेटर सिस्टम आदि के गुणवत्ता का मुआयना किया गया। स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता की स्थिति, गुणवत्ता परीक्षण, वाल्वचे बर की सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु विभाग को निर्देशित किया गया।

 जांच दल के साथ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी एस.के. बृजपुरिया अधीक्षण अभियंता दुर्ग मण्डल दुर्ग, माल्वे अधीक्षण अभियंता मण्डल रायपुर, रूपेश कुमार धनंजय कार्यपालन अभियंता बेमेतरा, अनिल कुमार लोनारे सहायक अभियंता, संतोष कुमार नायक सहायक अभियंता, रूद्र प्रताप सिंह ध्रुव सहायक अभियंता, दाऊराम बंजारे सहायक अभियंता, एवं उपअभियंताओं तथा अन्य विभाग कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news