बेमेतरा

15 से संकुल समन्वयकों का 5 दिनी प्रशिक्षण
11-Jul-2024 3:37 PM
15 से संकुल समन्वयकों का 5 दिनी प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 11 जुलाई। जिले के सबसे बड़े शिक्षा संस्थान, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट बेमेतरा में चारों विकास खंड के बीईओ बीआरसी की एक अतिमहत्वपूर्ण बैठक डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

इस बैठक में विशेष रूप से जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.कमल कपूर बंजारे उपस्थित थे। सर्वप्रथम जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे का जिले के सबसे बड़े शिक्षा संस्थान, डाइट बेमेतरा में पहली बार आगमन होने पर डाइट परिवार की ओर से पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका आत्मीय स्वागत और अभिनंदन किया गया।

बैठक 15 जुलाई से 19 जुलाई तक डाइट बेमेतरा में होने वाले संकुल समन्वयकों की 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की गई और प्रशिक्षण के लिए विस्तृत योजनाएं बनाई गई। दिनांक 15 जुलाई से डाइट बेमेतरा में जिले के समस्त संकुल समन्वयकों का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। यह प्रशिक्षण भी दो चरणों में संपन्न होगा।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट बेमेतरा के प्राचार्य जे के घृतलहरे ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रशिक्षण में केवल संकुल समन्वयकों को ही एससीईआरटी रायपुर द्वारा प्रशिक्षित राज्य स्रोत व्यक्ति के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाना है। सीएसी के किसी भी प्रतिनिधि को प्रशिक्षण में भाग लेने की अनुमति नहीं है। इसका कड़ाई से पालन किया जाए। इस प्रशिक्षण में एक दिवसीय स्कूल में जाकर अवलोकन रिपोर्टिंग भरने का प्रायोगिक कार्य भी किया जाना है जो अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसे अनिवार्य रूप से कराया जावे। यह प्रशिक्षण भी 15 जुलाई से 19 जुलाई तक डाइट बेमेतरा में आयोजित की गई है। प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक विकासखंड से 25-25 सीएसी को बुलाया जायेगा। प्रशिक्षण का समय प्रात: 9.30 बजे से 5.30 बजे तक रखा गया है। प्रशिक्षण के पांच दिवस पूर्व दो-दो घंटे की ऑनलाइन पांच कक्षाएं भी होगी। जिसमें जिले के सभी सीएससी अनिवार्य रूप से जुड़ेंगे और प्रशिक्षण के 10 दिन पश्चात पुन: दो-दो घंटे की ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। यह प्रशिक्षण पूर्णतया आवासीय है। सभी प्रशिक्षणर्थियों के लिए आवास, भोजन व चाय की व्यवस्था की गई है।

इस महत्वपूर्ण बैठक में बेरला से बीईओ जय प्रकाश करमाकर, बीआरसी खोम लाल साहू एवं साजा विकासखण्ड से बीईओ निलेश कुमार चन्द्रवंशी, बीआरसी बी डी बघेल, बेमेतरा से बीईओ अरुण खरे, बीआरसी राजेंद्र कुमार साहू, नवागढ़ से लोकनाथ बांधे सहित डाइट बेमेतरा से वरिष्ठ व्याख्याता  उषा किरण पाण्डेय, अनिल कुमार सोनी, जी एल खुटियारे, डॉ.बसुबंधु दीवान, यमुना जांगड़े, कीर्ति घृतलहरे सहित सभी अकादमिक और कार्यालयीन सदस्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news