बेमेतरा

नवप्रवेशी बच्चों और माताओं के साथ पढ़ई तिहार, पुरस्कृत
03-Jul-2024 3:31 PM
नवप्रवेशी बच्चों और माताओं  के साथ पढ़ई तिहार, पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 जुलाई।
  शासकीय कन्या प्राथमिक शाला देवकर तथा शासकीय प्राथमिक शाला डीह पारा में पढ़ई तिहार में नवप्रवेशी बच्चों और उनकी माताओं के साथ पढ़ई तिहार का बहुत सुंदर आयोजन किया गया। जिसमें नीले रंग के परिधान को शासन की मंशा अनुरूप ड्रेस कोड रखा गया। भाषा विकास अंतर्गत पढऩा और गणित पूर्व तैयारी में से जल और थल, संतुलन बना कर चलना, वर्गीकरण की गतिविधि कराई गई। 

माताओं द्वारा बच्चों को स्थानीय भाषा में गीत गायन कराया गया। नौ काउन्टर का निर्माण किया गया और प्रत्येक काउन्टर पर आधारित गतिविधि बच्चों से कराया गया। जिसमें नामांकन और संकलन, शारीरिक व क्रियात्मक विकास रंग भरना, चेहरे का हाव-भाव पहचान, गणितीय आकार से परिचय, बौद्धिक विकास, पेपर फोल्डिंग आदि शामिल थे। खेल व गतिविधि में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली माताओं और बच्चों को पुरस्कृत किया गया। बच्चों का सपोर्ट कार्ड प्रदान कर उसे भरा गया। शाला की प्रधान पाठिका गिरिजा पटेल द्वारा माताओं से अपील की गई की वे अपने बच्चों को खेल-खेल में ही सिखाने का प्रयास करें। उक्त कार्यक्रम में प्रधान पाठिका गिरिजा पटेल, मैमुना सुल्ताना, श्वेता वर्मा, वीणा रावटे, आशुतोष चौबे, सरस्वती मिर्चें, राजुदास मृचंडे, पुष्पा साहू, महेशिया निषाद, सुनीता, बसंती, प्रिया अग्रवाल, बसंती अग्रवाल, मुन्नी गुप्ता, गीता अग्रवाल आदि माताएँ उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news