बेमेतरा

कांग्रेस ने आनुपातिक तौर पर संख्या समान नहीं होने का लगाया आरोप
10-Jul-2024 2:35 PM
कांग्रेस ने आनुपातिक तौर पर संख्या समान नहीं होने का लगाया आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 जुलाई।
नगरीय प्रशासन विकास विभाग मंत्रालय के निर्देश के बाद जिला मुख्यालय के वार्ड 1 से लेकर वार्ड 21 के लिए नए सिरे से परिसीमन के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। प्रस्ताव सामने आने के बाद निकाय के वार्डों के लिए निर्धारित मतदाताओं की संख्या को लेकर अभी से आपत्ति आने लगी है। जानकारी हो कि नगर पालिका के आम निर्वाचन 2024 के लिए नए सिरे से वार्डों का परिसीमन किया जा रहा है, जिसके तहत नगर के वार्ड एक से लेकर वार्ड 21 के लिए नए सिरे से नक्शा तैयार किया गया है।

प्रस्ताव में प्रत्येक वार्ड की चारों दिशाएं तय की गई हैं। इसके साथ ही प्रत्येक वार्ड के लिए नक्शा तैयार किया गया है। वार्डों की जनसंख्या के प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार कुल जनसंख्या, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति की कुल जनसंख्या का आंकड़ा संकलित किया गया है। वार्डों के लिए तैयार किए गए परिसीमन प्रस्ताव के अनुसार नगर के 21 वार्डों में जनगणना 2011 के अनुसार कुल जनंसख्या 28536 है, जिसमें 2398 रहवासी अनसूचित जाति वर्ग व 884 रहवासी अनसूचित जनजाति वर्ग के हैं।

वार्ड 4 में रहती है सबसे कम जनसंख्या 
नगर पालिका के 21 वार्डों में सबसे कम जनंसख्या शहीद हेमू कलाणी वार्ड 4 है, जहां की कुल जनसंख्या 845 है, जिसमें अनसूचित जाति वर्ग के 68 व अनसूचित जनजाति वर्ग के रहवासी हैं। इस वार्ड के अलावा रानी लक्ष्मी बाई वार्ड 10 में की जनसंख्या 1000 व वार्ड 17 की आबादी 1061 है। शहीद वीर नरायण सिंह वार्ड 2 की जनसंख्या 1100 है।

सबसे अधिक जनसंख्या वाला वार्ड है वार्ड-21 
नगर पालिका के 21 वार्डों में सबसे अधिक जनंसख्या वार्ड 21 मस्जिद वार्ड की है, जहां पर 1783 रहवासी हैं, जो वार्ड 4 की अपेक्षा करीब दोगुना से अधिक है। इसी तरह वार्ड 5 पं. दीनदयाल वार्ड में 1766, वार्ड-15 पं जवाहर लाल नेहरू में 1765, वार्ड 18 माता भद्रकाली वार्ड में 1636 रहवासी हैं। वार्ड 8 गुरुगोविंद सिंह वार्ड में 1597, वार्ड 20 कबीर वार्ड में 1488 रहवासी रहते हैं।

वार्ड 1, 7, 9 व 18 में एससी वर्ग की संख्या ज्यादा  
जारी आदेश के अनुसार परिसीमन के प्रस्ताव में प्रत्येक वार्ड के अनसूचित जाति वर्ग के रहवासियों की संख्या बतानी है। प्रस्ताव के अनुसार नगर के चार वार्डों में अनसूचित जाति वर्ग के मतदाताओं की संख्या 235 से लेकर 559 तक है। जारी आंकड़ों के अनुसार वार्ड-1 रामदास वार्ड में अनसूचित जाति वर्ग 402, इंदिरा गांधी वार्ड 7 में 292, डॉ. भीमराव अंबेडकर वार्ड 9 में 559 व माता भद्रकाली वार्ड 18 में 235 अनसूचित जाति वर्ग के रहवासी हैं। इसी तरह नगर पालिका में कुल 884 रहवासी अनसूचित जन जाति वर्ग के हैं, जिसमें सबसे अधिक 233 रहवासी शहीद भगत सिंह वार्ड 13 में हैं। इसके साथ ही वार्ड 6 व 9 में इस वर्ग के 74 लोग निवासरत हैं।

प्रस्ताव में वार्डों की गणना से ब्लॉक प्रभावित  
शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुमन गोस्वामी ने कहा कि तैयार प्रस्ताव में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का उल्लंघन किया गया है। प्रस्ताव में गणना से ब्लॉक को प्रभावित किया गया है। साथ ही मतदाताओं की संख्या आनुपतिक तौर पर सामान नहीं है। नगर में कहीं पर भी सामान स्थिति नजर नहीं आ रही है। इस पर निर्वाचन आयोग के पास आपत्ति दर्ज कराई जाएगी।

जानें.. क्या है आदेश में 
नगरीय प्रशासन विकास विभाग मंत्रालय के द्वारा जारी आदेश के अनुसार परिसीमन का प्रस्ताव तैयार करते समय वार्डों की रचना इस प्रकार से करने कहा गया है, जिससे प्रत्येक वार्ड की जनसंख्या पूरे निकाय में यथासाध्य एक जैसी हो। प्रारंभिक प्रस्ताव प्रकाशन के बाद नागरिकों के द्वारा 15 जुलाई तक बेमेतरा तहसील कार्यालय में दावा आपत्ति व सुझाव प्रस्तुत कर सकते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news