बेमेतरा

कलेक्टर ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति का किया निरीक्षण
11-Jul-2024 2:30 PM
कलेक्टर ने विभिन्न योजनाओं  की प्रगति का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 11 जुलाई। कलेक्टर रणबीर शर्मा नवागढ़ ब्लॉक के दौरे पर रहें, शासकीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य से उन्होंने नवागढ़ क्षेत्र के शासकीय कार्यालयों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्र, जल जीवन मिशन के कार्यों और मत्स्य विभाग सहित विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था, कि सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक प्रभावी ढंग से पहुँचे और उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।

कलेक्टर ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जनता से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना ताकि योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो सके। दौरे के प्रारम्भ में जिलाधीश सर्वप्रथम शा.उ.मा.वि. जेवरा के निरीक्षण में पहुँचे जहाँ उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त खिलाडिय़ों को सम्मान राशि का चेक प्रदान किया इस दौरान उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को बधाई व शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया और उन्हें भविष्य में और अधिक ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से खिलाडिय़ों को हर संभव सहायता और सुविधाएं प्रदान की जाएंगी ताकि वे अपने खेल कौशल को और निखार सकें और राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त कर सकें। इसके पश्चात् कलेक्टर नवागढ़ ब्लॉक के नांदघाट तहसील में स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल, शा.उच्च.मा. शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला, आत्मानंद स्कूल मारो का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं, शिक्षा की गुणवत्ता और छात्रों की उपस्थिति की स्थिति का जायजा लेना था।

कलेक्टर ने शिक्षकों से बातचीत की, छात्रों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

 उन्होंने स्कूल में साफ-सफाई, शौचालयों की स्थिति, और मिड-डे मील योजना की भी जांच की। कलेक्टर ने स्कूल प्रशासन को आवश्यक सुधार और विकास सुविधाएं मिल सकें। कलेक्टर शर्मा ने छात्र-छात्राओं से उनकी पढ़ाई-लिखाई के संबंध में चर्चा की। उनसे गणित, विज्ञान भाषा, इतिहास जैसे विषयों से सवाल पूछकर उनके एजुकेशन लेवल को भी परखा साथ ही ब्लैकबोर्ड पर बच्चों को पढ़ाया भी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news