बेमेतरा

गड़ा धन निकालने के नाम पर 11 लाख की ठगी, आरोपी यूपी से गिरफ्तार
10-Jul-2024 2:36 PM
गड़ा धन निकालने के नाम पर 11 लाख की ठगी, आरोपी यूपी से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 जुलाई।
ग्राम भोपेसरा में अंधविश्वास के चलते एक किसान लाखों की ठगी का शिकार हो गया। किसान ने अपनी जमीन गिरवी रखकर आरोपी को रकम दी थी। आरोपी ने उससे जमीन के अंदर दबा धन निकालने के नाम पर 11 लाख 19 हजार रुपए की ठगी की। बहरहाल पुलिस ने आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने दिसंबर 2022 से प्रार्थी से संपर्क साधा और उसे लाखों की चपत लगा दी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भोपसरा निवासी गंगाराम साहू ने लिखित शिकायत की, जिस पर प्रकरण दर्ज किया गया। उसके अनुसार 2022 के दिसंबर माह में एक शख्स साधु की वेशभूषा में प्रार्थी के घर आया। उसने कहा कि वह प्रयागराज से आया है। वह रात में उसके घर में रुकेगा। रात मे आरोपी ने प्रार्थी को कहा कि उसके घर में सोने चांदी से भरा धन है, नहीं निकलवाओगे तो तुम्हारे किसी सदस्य के साथ अनहोनी हो जाएगी। इसके लिए पूजा करनी पड़ेगी। पूजा में 80 हजार रुपए लगेंगे, ऐसा कहकर नकद रुपए लेकर दूसरे दिन चला गया। एक माह बाद फिर आरोपी प्रार्थी के घर आया। रात्रि में पूजा कर कमरे के बीच में करीबन 3-4 फीट गहरी खुदाई कर धुआं फैलाकर पीतल की गुंडी निकाली।

गुंडी से निकाला सोने जैसा दिखने वाला सिक्का व बिस्किट
आरोपी ने गड्ढे के अंदर गुंडी से सोने जैसा बिस्किट व सिक्का निकालकर दिखाया। उसने कहा कि नीचे और बड़ा हंडा है। पूजा करनी पड़ेगी। यह कहकर उसी गड्ढे में पीतल की गुंडी को बदलकर प्रार्थी के घर से सिल्वर हंडी मांग कर लाल कपड़े में बांधकर गड्ढे में दबा दिया। फिर पूजा के लिए पुजारी लेकर आऊंगा कहकर चला गया और करीबन 15 दिन बाद मोबाइल से कॉल कर पूजा के लिए 6 लाख 50 हजार रुपए और लगेंगे कहने पर किसान ने मध्यप्रदेश के मैहर जिला शहडोल में जाकर उक्त रकम उसे दिया। करीबन 15 दिन बाद फिर से कॉल कर हंडे में सैतान बैठा है कहकर 3 लाख 50 हजार रुपए और मांगे।

अमरकंटक जाकर प्रार्थी ने आरोपी को साढ़े तीन लाख दिए  
आरोपी की मांग पर प्रार्थी ने अमरकंटक जाकर उसे 3 लाख 50 हजार रुपए दिए और वह वापस आ गया। 2023 में होली के दो दिन पहले आने-जाने के लिए आरोपी ने 40 हजार फिर मांगे और अपना खाता नंबर और आईएफएससी कोड दिए, जिस पर प्रार्थी किसान ने उसके खाते में 39 हजार 500 रुपए ग्राहक सेवा केन्द्र ग्राम टेमरी नांदघाट में जमा किया। इसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। साधु की वेशभूषा में आए उस शख्स ने प्रार्थी से सोने से भरे हंडा निकालने के नाम पर कुल 11 लाख 19 हजार 500 रुपए ठग लिए। इसकी रिपोर्ट पर पुलिस चौकी मारो थाना नांदघाट में धारा 120 बीएनएस के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया। 

विवेचना के दौरान आरोपी विजय जोशी द्वारा अपराध घटित करना पाया गया। पुलिस ने प्रांत सीतापुर चित्रकूट यूपी से आरोपी विजय कुमार गिरी (32)को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news