बेमेतरा

जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी समस्याएं, 32 आवेदन मिले
10-Jul-2024 3:35 PM
जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी समस्याएं, 32 आवेदन मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 जुलाई।
कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में जिले के अलग-अलग इलाकों से 32 आवेदकों ने कलेक्टर के सामने अपनी समस्या दूर करने की फरियाद लगाई। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मामले का निराकरण करने का निर्देश दिया।

अतिक्रमण हटाने और भ्रष्टाचार के खिलाफ की शिकायत  
बेमेतरा के ग्राम बडग़ड़ा के निवासी संतोष लोधी ने अपने कृषि जमीन से कब्जा हटाने, बेरला के ग्राम खर्रा निवासी राम वर्मा ने ऑनलाइन भूमि रिकार्ड सुधार करवाने, ग्राम लेंजवारा के समस्त पंचगण ने विकास कार्यों में हो रहे घोटालों और भ्रष्टाचार की शिकायत की। वहीं ग्राम खाम्ही निवासी राधेलाल निषाद ने उपस्वास्थय केन्द्र मरका में प्रसव कराने में मना करने, अभद्र व्यवहार की शिकायत की।

व्यवस्था को दुरूस्त करने दिया आवेदन 
तहसील नवागढ़ ग्राम अंधियारखोर के ग्रामवासियों ने पुलिया एवं नाली से अतिक्रमण हटाने तथा पानी निकासी की व्यवस्था को दुरूस्त करने की गुहार लगाई। इसी तरह गली से वेल्डिंग दुकान को हटाने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील साजा के ग्राम परसबोड़ निवासी भागवत घृतलहरे ने चार माह की मजदूरी भुगतान दिलाये, नामांतरण करने, आर्थिक सहायता प्रदान करने की फरियाद लगाई। इस अवसर पर एडीएम अनिल वाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग, सहित संबधित अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news