बेमेतरा

स्काउट गाइड ने पौधारोपण कर सुरक्षा करने का लिया संकल्प
09-Jul-2024 3:21 PM
स्काउट गाइड ने पौधारोपण कर सुरक्षा करने का लिया संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 जुलाई।
भारत स्काउट -गाइड राज्य मुख्यालय रायपुर के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ.सोमनाथ यादव के आदेशानुसार राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार, तथा जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे के मार्गदर्शन में 7 जुलाई को छ.ग. राज्य के सभी जिलों में एक साथ पौधारोपण किया गया। इसी आदेश के परिपालन में भारत स्काउट गाइड जिला बेमेतरा द्वारा भी ग्राम झाल विकासखंड बेमेतरा व वन विभाग के विशेष सहयोग से ग्राम पंचायत भवन परिसर, प्राथमिक चिकित्सा भवन परिसर, शासकीय हाई स्कूल, प्राथमिक एवं पूर्व माध्य. शाला में पौधारोपण किया गया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत झाल के सरपंच  पिंकी वर्मा,  नंद किशोर वर्मा, नारेन्द्र वर्मा , खिरामन वर्मा, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, राजेश ठाकुर पोखन राम साहू,डॉ. भुवनेश्वर साहू, डॉ. लेखू साहू, योगेन्द्र वर्मा, डामन साहू ग्राम झाल के आतिथ्य में संपन्न हुआ। 

इस अवसर पर जिले के अलग-अलग शालाओं से 244 स्काउट गाइड रोवर रेंजर स िमलित हुए और वृक्षारोपण करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में जिला सचिव सत्यनारायण साहू, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) महेश साहू, हिरउ राम ध्रुव शाउमावि तिलईकुडा, फनेन्द्र लोधी जिला संगठन आयुक्त, ईश्वर साहू प्राचार्य शा हाई स्कूल परसबोड, आदि  सम्मिलित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news