राजनांदगांव

सीएम-पीएससी अध्यक्ष का भाजयुमो ने फूंका पुतला सहायक प्राध्यापक भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप
04-Feb-2021 5:07 PM
सीएम-पीएससी अध्यक्ष का भाजयुमो ने फूंका पुतला सहायक प्राध्यापक भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 फरवरी।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा में घोटाले का आरोप लगाते हुए गुरुवार को भाजयुमो के प्रांतव्यापी पुतला फूंकने के तहत राजनंादगांव में भी भाजयुमो ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी का पुतला फूंका। 

इस दौरान पुलिस जवानों ने पुतला बुझाने भरसक प्रयास भी किया। वहीं भाजयुमो और जवानों में धक्का-मुक्की की स्थिति भी बनी। ज्ञात हो कि भाजयुमो ने बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम शिकायत ज्ञापन भी सौंपा था। 
उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी।

गुरुवार को स्थानीय मानव मंदिर चौक में जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन मेश्राम, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, आलोक श्रोती, प्रखर श्रीवास्तव समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और चेयरमेन सोनवानी का पुतला फूंका।  भाजयुमो नेताओं ने बताया कि छत्तीसगढ़  लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 में प्रारंभ से ही भारी अनियमितता सामने आ रही है। 

वर्तमान में अभ्यर्थी ने पत्र लिखकर आरोप लगाया कि परीक्षा में अनुपस्थित अभ्यर्थी को साक्षात्कार में शामिल होने के लिए बुलाया गया, जो बड़ा गंभी विषय है। साथ ही छत्तीसगढ़ के युवाओं के भविष्य से जुड़ा होने के साथ छत्तीसगढ़ राज्य में लोक सेवा आयोग की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न खड़ा करता है। वहीं बुधवार को भाजयुमो ने चेयरमैन को बर्खास्त करने की मांग की थी। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news