राजनांदगांव

नुक्कड़ नाटक में नियमों की दी जानकारी
05-Feb-2021 4:58 PM
नुक्कड़ नाटक में नियमों  की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 फरवरी। 
राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के तहत 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलने वाले अभियान में जिला यातायात विभाग एवं शासकीय दिग्विजय कॉलेज के समाज कार्य विभाग के तत्वावधान में शहर के नंदई चौक में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसमें लोगों को यातायात नियमों के तहत हेलमेट पहनकर वाहन चलाना, ट्रैफिक नियमों का पालन करना, वाहन में तीन सवारी न करना आदि नियमों को बताते लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया। इस दौरान प्राचार्य डॉ. बीएन मेश्राम, प्रो. विजय मानिकपुरी, यातायात विभाग के अधिकारी शेषनारायण देवांगन, निर्देशक सुदेश यादव, गायक सुनील बंसोड़, वादक तरूण गढ़पायले समेत अन्य लोग मौजूद थे।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. मेश्राम ने कहा कि देश में सडक़ संबंधी घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, इसे रोकना आवश्यक है। साथ ही युवाओं को नशे में वाहन न चलाने का आग्रह किए। शेषनारायण देवांगन ने भी यातायात के नियमों को बताते ट्रैफिक संबंधी नियमों का पालन करने कहा। साथ ही समाज कार्य विभाग को इस आयोजन में सम्मिलित हेतु अभिवादन प्रेषित किए। प्रो. विजय मानिकपुरी ने युवाओं को हेलमेट पहनकर वाहन चलाने एवं पैदल यात्री को सडक़ पार करते समय ट्रैफिक नियमों को ध्यान रखने अपील की। कार्यक्रम के सुदेश यादव, सुनील बंसोड़,  तरुण गड़पायले, युगल साहू, जयदीप, हर्ष वर्मा ,मनीष सिन्हा, बरखा शर्मा , तारा धुवे, कपिल, डिलेश्वर , विरेंद्र, उत्कर्ष, उज्जवल, लेखराम, जितेंद्र, पूजा, श्रुति, लता साहू, दीपाली, पवन, शिवम, कृष्णा आदि शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news