राजनांदगांव

पार्रीनाला में 6 को किसानों का चक्काजाम
05-Feb-2021 4:59 PM
पार्रीनाला में 6 को किसानों का चक्काजाम

राजनांदगांव, 5 फरवरी। तीन कृषि कानूनों की वापसी व समर्थन मूल्य गारंटी कानून की मांग को लेकर जिलेभर के किसान 6 फरवरी को पार्रीनाला में दोपहर 12 से 3 बजे तक चक्काजाम करेंगे। देशभर में चल रहे किसान आंदोलन के राष्ट्रीय नेतृत्व संयुक्त किसान मोर्चा ने आह्वान किया है कि 6 फरवरी को देशभर में हाईवे पर तीन घंटे का चक्काजाम किया जाए। इसी के मद्देनजर छग किसान आंदोलन ने भी प्रदेशभर में चक्काजाम की अपील की है। जिला किसान संघ ने जिलेभर के किसानों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पार्रीनाला पहुंचकर चक्काजाम को सफल बनाने की अपील की है।

जिला किसान संघ ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि दिल्ली के साथ-साथ प्रदेश में भी आंदोलन तेज करने की रणनीति पर लगातार काम किया जा रहा है। अभी तक तीन जत्थे दिल्ली जा चुके हैं। जिले से सैकड़ों किसानों ने दिल्ली में 26 जनवरी को किसान गणतंत्र परेड में भाग लिया। छग की झांकी भी निकाली। समर्थन मूल्य अधिकार यात्रा धरना-प्रदर्शन, हाइवे जाम, श्रद्धांजलि सभा, बाइक रैली, गांव-गांव में बइठका का आयोजन इत्यादि लगातार जारी है। अब इन्हें और भी तेज किया जाएगा। किसानों से स्वस्र्फूत आंदोलन से जुडऩे की अपील जिला किसान ने किया है। चक्काजाम के बाद बैठक कर आगामी रणनीति तय की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news