राजनांदगांव

कलेक्टर ने किया कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर-गौठान-सडक़ का अवलोकन
06-Feb-2021 6:33 PM
कलेक्टर ने किया कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर-गौठान-सडक़ का अवलोकन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 फरवरी।
कलेक्टर टीके वर्मा ने मोहला के ग्राम वासड़ी के कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन किया। साथ ही धान उपार्जन केन्द्र, गौठान, निर्माणाधीन सडक़ का भी निरीक्षण किया। 
 जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीनेशन प्रारंभ किया गया है। कलेक्टर ने वासड़ी के वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीनेशन रूम, प्रतीक्षा कक्ष, पुरूष एवं महिला निगरानी कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने सेंटर में संधारित पंजी प्रवृष्टियों का अवलोकन कर वैक्सीन लगाने वाले व्यक्तियों तथा वैक्सीन लगाने आए मितानिनों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से स्वास्थ्य की जानकारी भी ली। कलेक्टर ने मितानिनों से कोरोना के समय किए कार्यों की जानकारी ली। वैक्सीनेशन सेंटर के डॉक्टर ने बताया कि प्रारंभ में 203 वैक्सीनेशन का लक्ष्य दिया गया है। प्रतिदिन 100 वैक्सीनेशन किया जाएगा। 

उपार्जन केन्द्र का किया निरीक्षण
कलेक्टर वर्मा ने मोहला के नवीन धान उपार्जन केन्द्र भोजटोला का निरीक्षण किया। उन्होंने समिति प्रबंधक को स्टेकिंग किए हुए धान को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। धान को पानी से सुरक्षित रखने के लिए कैप कव्हर की पर्याप्त व्यवस्था रखने कहा। उन्होंने धान खरीदी केन्द्र में किसानों द्वारा विक्रय किए गए धान के भुगतान राशि की जानकारी भी ली। 
समिति प्रबंधक ने बताया कि केन्द्र में 1642 किसान पंजीकृत है तथा 43 हजार 796 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। धान का उठाव भी लगातार किया जा रहा है। 

गौठान का किया निरीक्षण
कलेक्टर वर्मा ने मोहला के ग्राम भोजटोला और अंबागढ़ चौकी के ग्राम भगवानटोला के गौठान का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला स्वसहायता समूह द्वारा निर्माण किए जा रहे वर्मी कम्पोस्ट की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वर्मी कम्पोस्ट के निर्माण में तेजी लाएं एवं खरीदे हुए गोबर के सही रखरखाव पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने गौठान में निर्माणाधीन वर्मी टैंक को जल्द ही पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्राम भोजटोला गौठान के निरीक्षण के दौरान महिला स्वसहायता समूह से चर्चा की। समूह की महिलाओं ने गौठान में पानी की समस्या की जानकारी दी। कलेक्टर ने वहां तत्काल पानी की व्यवस्था करने के निर्देश नोडल अधिकारी को दिए। 

 निर्माणाधीन सडक़  का किया मुआयना

अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत बांधाबाजार से आमाटोला तक सडक़ निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। इस सडक़ की लंबाई 10.3 किमी और चौड़ाई 9 मीटर है। कलेक्टर वर्मा ने अपने सप्ताहिक दौरे में बांधाबाजार से आमाटोला तक निर्माणाधीन सडक़ का मुआयना किया। सडक़ का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत किया जा रहा है। इसकी लागत 6 करोड़ 29 लाख 23 हजार रुपए है। कलेक्टर ने अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ सडक़ निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सडक़ का निर्माण निर्धारित समय में पूरा किया जाना चाहिए। कार्यपालन अभियंता पीपी खरे ने बताया कि यह सडक़ 4 ग्राम ढाढूटोला, तोयागोंदी, हांडीटोला और मांगाटोला से गुजरेगी।

उरवाही से हथरेल के सडक़ का किया अवलोकन
कलेक्टर वर्मा ने मोहला विकासखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत एक करोड़ 35 लाख 93 हजार रुपए से निर्मित डामरीकरण सडक़ का निरीक्षण किया। यह सडक़ उरवाही से हथरेल के मध्य 4.1 किमी सडक़ का निर्माण किया गया है। नक्सल प्रभावित सुदूर वनांचल क्षेत्र में सडक़ के निर्माण होने से लोगों को आवागमन की सुविधा मिल रही है। इस अवसर पर एसडीएम मोहला सीपी बघेल, सीईओ जनपद पंचायत मोहला  जीएल चुरेन्द्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news