राजनांदगांव

समुंदपानी-सरोधी गौठान का निरीक्षण
07-Feb-2021 5:00 PM
 समुंदपानी-सरोधी गौठान का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 फरवरी।
जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत ने गत दिनों छुईखदान विकासखंड के ग्राम पंचायत समुंदपानी एवं सरोधी के गौठान का आकस्मिक निरीक्षण किया। सीईओ श्री वसंत ने जनपद सीईओ से प्रत्येक गौठान में पशु चिकित्सा एवं कृषि विभाग से समन्वय कर गौठान में आवश्यकता का आंकलन कर 15 दिवस के भीतर मनरेगा से वर्मी टांकों की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव बनाने कहा। 

उन्होंने सभी गौठान ग्रामों में 8-10 दिवस के भीतर बोर/नलकूप की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। गौठान में जहां-जहां गौठान समिति का गठन होना शेष है, उसका प्रस्ताव एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के लिए कहा। जिन गौठान ग्रामों में गोबर वर्मी टांका के बाहर रखे हंै, उनको अगले 3 दिवस के भीतर गौठान में बने सीपीटी में भराव करने के लिए कहा। सभी गौठान में जहां गोधन न्याय योजना संचालित है, वहां की गौठान समिति को गोबर तौलाने के लिए तराजू मशीन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 सभी वर्मी टांके व वर्मी बेड के चारों तरफ छाये की व्यवस्था कराने के लिए कृषि विभाग को कहा। गौठान ग्रामों में जहां गोबर खरीदी कम हो रही है, ऐसे ग्रामों में स्वच्छ भारत मिशन एवं एनआरएलएम के अधिकारियों को गोबर विक्रय के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा।
सीईओ श्री वसंत ने कहा कि बैगा बहुल ग्राम पंचायत में जो भी व्यक्ति इच्छुक होंगे उनको स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण उपलब्ध कराने कहा। साथ ही एक माह में बैगा ग्राम पंचायत के सभी महिलाओं को स्वसहायता समूह में जोडऩे एवं मध्यान्ह भोजन से जुड़े समूहों का बैंक लिंकेज कराने के लिए बीपीएम (एनआरएलएम) को निर्देशित किया। सभी गौठान ग्रामों में स्वसहायता समूह की आजीविका के लिए एसएचजी शेड के प्रस्ताव मनरेगा के माध्यम से भेजने के लिए निर्देशित किया। ग्राम पंचायत समुंदपानी एवं सरोधी में जिन हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास अंतर्गत तृतीय किश्त चला गया है, उनको एक माह के भीतर पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया। ग्राम पंचायत सरोधी में गौठान अंतर्गत शौचालय निर्माण कार्य को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। सभी गौठान ग्रामों में सामुदायिक बाड़ी कार्य स्वीकृत कराने हेतु उद्यानिकी विभाग को निर्देशित किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाशचंद तारम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news