राजनांदगांव

मेयर ने किया सा.भवन और सीमेंटीकरण का भूमिपूजन
07-Feb-2021 5:02 PM
मेयर ने किया सा.भवन और सीमेंटीकरण का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 फरवरी।
महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने शनिवार को जनता कॉलोनी वार्ड नं. 31 में महापौर निधि अंतर्गत 4 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण एवं वार्ड नं. 32 राहुल नगर में महापौर अंतर्गत 2 लाख रुपए की लागत से सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। 

वार्ड के महेश अग्रवाल, दिनेश, दीपक मेश्राम, कमल भोई, जगदीश दुबे, मोहन राजपूत, पंकजा, टीम्पल ग्वास्कर, संगीता शर्मा, नरेश साहू, तय्यूम खान, रामथान निर्मलकर, मनीष अग्रवाल, अमित जंघेल, हर्षिता गजभिये, नीता साहू ने अतिथियों का स्वागत किया।  महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि वार्डवासियों एवं वार्ड पार्षद की मांग पर महापौर निधि से सामुदायिक भवन एवं पीसीसी रोड निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण हो जाने से वार्डवासियों को आवागमन व सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में सुविधा होगी। प्राथमिकता के आधार पर इसी प्रकार वार्ड में अन्य कार्य कराए जाएंगे। इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु समेत मधुकर वंजारी, सतीश मसीह, भागचंद साहू, विनय झा, गणेश पवार, गप्पू सोनकर, मनीष साहू,  दुलारी साहू, संचिन टुरहाटे, अरूण दामले, अरूण साहू, संजय सरोदे, उप अभियंता गरिमा वर्मा एवं निगम का अमला सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news