राजनांदगांव

अमृत मिशन में महीनों देरी और सडक़ों की खुदाई पर विपक्षी भाजपा पार्षद मिले मेयर-आयुक्त से
08-Feb-2021 1:57 PM
अमृत मिशन में महीनों देरी और सडक़ों की खुदाई पर विपक्षी भाजपा पार्षद मिले मेयर-आयुक्त से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 फरवरी।
केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण पेयजल योजना अमृत मिशन में हो रही देरी और पाईप लाइन बिछाने के लिए सडक़ों की बेतरतीब खुदाई किए जाने के मामले को लेकर नगर निगम के विपक्षी भाजपा पार्षदों ने सोमवार को महापौर हेमा देशमुख और नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान एकसूत्रीय मांग को लेकर पार्षदों ने आयुक्त को ज्ञापन सौंपा, जिसमें मिशन को पूर्ण करने में हो रही अनावश्यक देरी और खोदी गई सडक़ों को दुरूस्त नहीं किए जाने का मुद्दा शामिल है। 

नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव के साथ भाजपा दल ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में निरीक्षण किया। इस दौरान भाजपा पार्षदों ने देखा कि शहर के बाजार क्षेत्र की सडक़ों और गलियों में अमृत मिशन को लेकर करीब 4 माह से खुदाई की गई है। ऐसे में सडक़ों में चलने वाले लोगों और दुकान के सामने वाहनों को खड़ी करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा नगर के अलग-अलग इलाकों की गलियों में भी खुदाई की गई है। वहां भी करीब 15 दिन पहले खुदाई कर छोडऩे से लोग दुर्घटना की आशंका को लेकर चिंतित हैं।
 
उन्होंने आरोप लगाते कहा कि नगर निगम के पास ठोस प्लानिंग नहीं होने के कारण योजना के मूर्त रूप लेने में काफी विलंब हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मिशन के तहत पाईप लाइन बिछाने के दौरान सडक़ों को खुदाई के बावजूद सुधारा नहीं जा रहा है, जिससे अच्छी सडक़ें भी गड्ढों में तब्दील हो गई है। विपक्षी दल ने आगामी 13 फरवरी व्यवस्था में सुधार लाने की चेतावनी दी है।  इस दौरान पार्षद मधु बैद, शरद सिन्हा, मनोज लोढ़ा, तरूण लहरवानी, देवशरण सेन, प्रखर श्रीवास्तव समेत अन्य लोग मौजूद थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news