राजनांदगांव

पुताई करता मजदूर हाईटेंशन तार में झुलसा
09-Feb-2021 2:34 PM
पुताई करता मजदूर हाईटेंशन तार में झुलसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी।
शहर के बाहर कंचनबाग कालोनी में निर्माणाधीन एक मकान के रंग-रोगन कार्य में लगा एक मजदूर हाईटेंशन तार की चपेटे में आने से बुरी तरह से झुलस गया। हादसे के बाद मजदूर को मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस के मुताबिक मजदूर की हालत चिंताजनक है। करंट की मार से मजदूर के शरीर का अधिकांश हिस्सा बुरी तरह से जल गया है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक शहर के बाहर स्थित रिहायशी कालोनी कंचनबाग स्थित मानसिंह पवार नामक व्यक्ति के नए मकान में रंग-रोगन का कार्य करते 22 साल के रितेश मानिकपुरी (निवासी रामपुर) मकान के ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार के चपेटे में आ गया। बताया जाता है कि मंगलवार सुबह करीब 11 बजे पुताई करते हुए मजदूर का हाथ हाईटेंशन तार को छू गया, जिसके चलते जोरदार करंट के झटके से मजदूर दूर फेंका गया। करंट के कारण मजदूर के कपड़े में आग लग गई। जिसके चलते उसका शरीर आग से झुलस गया। 

बताया जाता है कि गंभीर हालत में उसे अस्पताल लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर  बनी हुई है। कोतवाली थाना प्रभारी विरेन्द्र चतुर्वेदी और अस्पताल चौकी प्रभारी एएसआई ठगिया चंद्रवंशी ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि हादसे में मजदूर की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

बताया जा रहा है कि मकान मालिक मानसिंह पवार से भी पुलिस ने पूरे घटनाक्रम को लेकर जानकारी ली है। मजदूर पिछले कुछ सालों से स्थानीय मोहारा वार्ड में अपने मामा के घर अस्थाई रूप से निवासरत था। हादसे के बाद परिजनों को फौरन जानकारी दी गई। हालत में सुधार नहीं होने से घटना के संबंध में अब तक मजदूर का बयान नहीं लिया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news