राजनांदगांव

व्यापारी एकता पैनल की बैठक संपन्न
09-Feb-2021 4:46 PM
व्यापारी एकता पैनल की बैठक संपन्न

हसमुख प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अमर प्रदेश मंत्री के प्रत्याशी घोषित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी।
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का चुनाव 14 मार्च को आयोजित किया जाना है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ व्यापारी एकता पैनल की आवश्यक बैठक वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख के निवास पर चेंबर के संरक्षक खूबचंद पारख, सुरेश ड्डलानी एवं शरद चितलांग्या,  भीमन धनवानी के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में राजनंादगांव इकाई की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष के लिए हसमुख भाई रायचा का चयन किया गया। इसी तरह प्रदेश मंत्री के पद पर चेम्बर के जिला उपाध्यक्ष एवं व्यापारी प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष अमर लालवानी के नाम का चयन किया गया। 

बैठक में चेम्बर के संरक्षक खूबचंद पारख ने कहा कि प्रत्याशी यह दोनों नहीं, बल्कि चेंबर का प्रत्येक सदस्य प्रत्याशी बनकर चुनावी महायज्ञ में सम्मिलित होगा। उन्होंने कहा कि व्यापारी एकता पेनल वर्षों से किसी भी समस्या में व्यापारियों एवं शासन के बीच सेतु बनकर कार्य करता रहा है और आगे भी यही पैनल व्यापारियों के हित में संघर्ष करेगा। शरद चितलांग्या ने भी व्यापारी एकता पैनल के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

बैठक में चुनाव संचालन समिति का भी मनोनयन किया गया। जिसमें ज्ञानचंद बाफना चुनाव संचालक, शरद चितलांग्या, भीमन धनवानी, विनोद डड्ढा, आशीष अग्रवाल, राजेश जैन रानू को लिया गया है। प्रवक्ता पद पर रोशन गोलछा की नियुक्ति की गई। इस अवसर पर भीमन धनवानी, विनोद डड्ढा, ज्ञानचंद बाफना, योगेश बागड़ी, रितेश लाल, कमलेश वेद, अरुण डुलानी, रामकुमार गुप्ता, नरेश बावरिया, आशीष अग्रवाल,  संजय चोपड़ा, संजय श्रीश्रीमाल, विनोद बोहरा, गौरव पारख एवं अनेक गणमान्य व्यापारी एवं चेंबर के सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रवक्ता रोशन गोलछा ने दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news