दन्तेवाड़ा

लूटपाट में शामिल ईनामी नक्सली गिरफ्तार
31-Mar-2021 9:07 PM
   लूटपाट में शामिल ईनामी नक्सली गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 31 मार्च। दंतेवाड़ा पुलिस को नक्सली उन्मूलन अभियान में सफलता मिली है। कटेकल्याण पुलिस ने  लूटपाट में शामिल डीएकेएमएस अध्यक्ष को हिरासत में लिया।

पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा अभिषेक पल्लव ने बताया कि गत वर्ष 20 अगस्त को कटेकल्याण निवासी ग्रामीण पीसो मरकाम के घर में नक्सली घुसे। इसके उपरांत पीसो और उसकी पत्नी एवं दो बेटियों से गाली-गलौज और मारपीट, लूटपाट की। जिला आरक्षी बंद और कटेकल्याण थाना बल तलाशी अभियान में निकला था। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख कर दल को देखकर भागने लगा, पुलिस ने उक्त व्यक्ति का पीछा किया। इसके उपरांत संदिग्ध को धर दबोचा। पुलिस के कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने स्वयं को डीएकेएमएस अध्यक्ष संतराम उर्फ बोटवाड़ा कोवासी (28)बताया। राज्य शासन द्वारा उक्त रैंक के नक्सली की गिरफ्तारी पर 1 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है, वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news