राजनांदगांव

विधायक ने किया पीएचसी का निरीक्षण लापरवाह कर्मियों को लगाई फटकार
27-Apr-2021 7:51 PM
विधायक ने किया पीएचसी का निरीक्षण लापरवाह कर्मियों को लगाई फटकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 27 अप्रैल।
खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने सोमवार को विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिल्हाटी, जादूटोला व बांधाबाजार का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में इलाज व वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे ग्रामीणों से शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं की पड़ताल की। वहीं जिन स्वास्थ्य केंद्रों में कमियों एवं समस्याएं मिलने पर विधायक निधि से राशि मंजूर करने की घोषणा करते स्वास्थ्य कर्मियों को ईमानदारी से सेवा करने की नसीहत दी।

विधायक श्रीमती साहू ने प्राथमिक स्वास्थ्य जादूटोला, चिल्हाटी व बांधाबाजार का निरीक्षण किया। विधायक को पीएचसी में कई कमियां, समस्याएं एवं  शिकायतें मिली। बताया गया कि ग्रामीणों ने अस्पताल की कमियां व समस्याओं को लेकर जानकारी देते निराकरण की मांग की। चिल्हाटी में हरीदास अंबादे, नादिर खेतानी, विनोद त्रिपुरे, पंचायत सचिव रमेश सोरी व जादूटोला में कांग्रेस नेता देवनारायण नेताम व उदय प्रकाश यादव तथा बांधाबाजार में सलीम भाई, रामकिशन खंडेलवाल ने कमियां और स्वास्थ्यगत समस्याओं की जानकारी दी। विधायक साहू ने तीनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा स्टाप से चर्चा कर कमियों व समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, विधायक प्रतिनिधि चंदू साहू, धर्मेन्द्र साहू, ललित साहू उपस्थित थे।

लापरवाह कर्मियों को लगाई फटकार
निरीक्षण के दौरान विधायक श्रीमती साहू को कई स्थानों में डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियो की लापरवाही व उदासीनता से जुड़ी शिकायतें मिली। विधायक श्रीमती साहू ने संकटकाल में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को ईमानदारी से जनता की सेवा करने तथा मरीजों को शासन की ओर से मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं को मुहैया कराने का निर्देश दिया। उन्होंने लापरवाह कर्मचारियों को मौके में ही फटकार लगाई और नसीहतें दी।

कांग्रेस नेता रामकिशन ने दिया बेड शीट
जिला कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री रामकिशन खंडेलवाल ने कोविड केयर सेंटर में मरीजों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए 30 नग डिस्पोजल बेड शीट प्रदान किया। श्री खंडेलवाल ने मरीजों के भोजन के लिए दो क्विंटल चावल दिया। श्री खंडेलवाल ने कहा कि संकट के समय हर सक्षम व्यक्ति को आगे आकर कोविड मरीजों को स्वास्थ्य व चिकित्सा सहित अन्य सुविधाएं दिलाने मदद करनी चाहिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news