राजनांदगांव

कोरोना बचाव के निर्देशों को जीवन शैली का बनाएं अंग-द्विवेदी
28-Apr-2021 6:22 PM
कोरोना बचाव के निर्देशों को जीवन शैली का बनाएं अंग-द्विवेदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 अप्रैल। बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के परिप्रेक्ष्य में शासकीय कमलादेवी राठी महिला महाविद्यालय के भूगोल विभाग द्वारा प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल के संरक्षण में संदर्भ जागरूकता ऑनलाइन व्याख्यान आयोजित किया गया।

मुख्य वक्ता के रूप में भूगोल विभागाध्यक्ष कृष्ण कुमार द्विवेदी ने विषयक छा त्राओं को शादी की सर्वाधिक भयानक कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु उपायों पर चर्चा करते बताया कि कोरोना संक्रमण बचाव हेतु जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। साथ ही इन्हें मन-प्राण से जीवनचर्या में अनिवार्य रूप से सम्मिलित करना होगा। विशेषकर सार्वजनिक जगहों में मानक मास्क का प्रयोग करें, फेस शील्ड लगाएं। बार-बार हाथ धोयें तथा उबला हुआ गर्म पानी पीएं। तुलसी, अजवाईन, दालचीनी, काली मिर्च लौंग का काढ़ा सुबह-शाम सेवन करें। घर-आंगन, नालियों, शौचालयों को स्वच्छ रखें। यथासंभव सेनीटाईज करें।  व्याख्यान में कोरोना बचाव निर्देशों को जीवन शैली का अंग बनाने का विशेष आह्वान किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news