राजनांदगांव

कोरोना संक्रमण ने ले ली 370 शिक्षकों की जान, जिम्मेदार कौन?-फेडरेशन
28-Apr-2021 6:58 PM
कोरोना संक्रमण ने ले ली 370 शिक्षकों की जान, जिम्मेदार कौन?-फेडरेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अप्रैल।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी एवं प्रांतीय महामंत्री सतीश ब्यौहरे ने बताया कि छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग में प्रस्तुत किए आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमण के कारण छत्तीसगढ़ के 54 विभागों में से अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार मौत का कुल आंकड़ा 689 है। जिसमें से अकेले शिक्षा विभाग में अब तक 370 शिक्षकों ने जान गंवाई है। शिक्षकों की मौत का सिलसिला जारी है, लेकिन शिक्षकों की ड्यूटी कोरोना महामारी की रोकथाम में लगाना भी बदस्तूर जारी है। 

फेडरेशन ने 26 अप्रैल 2021 की स्थिति में राज्य के 29 जिलों के अंतर्गत हुए शिक्षकों के मौत के आंकड़ों की जानकारी दी। आंकड़ों के अनुसार रायपुर संभाग  अंतर्गत जिला रायपुर में 49, बलौदाबाजार में 28, धमतरी में 15, महासमुंद 25 एवं गरियाबंद में 09 कुल 126 शिक्षकों का परिवार बेसहारा हुआ है। दुर्ग संभाग  अंतर्गत जिला दुर्ग 41, राजनांदगांव 46, कवर्धा 5, बेमेतरा 10 तथा बालोद से 13 कुल 115 शिक्षकों को कोरोना ने लील लिया है। बिलासपुर संभाग अंतर्गत बिलासपुर 14, कोरबा 02, सक्ति 07, मुंगेली 03, जीपीएम 04, जांजगीर 12, रायगढ़ से 23 कुल 65  शिक्षक परिवार बेसहारा हुए हंै। बस्तर संभाग अंतर्गत बस्तर 02, दंतेवाड़ा 00, सुकुमा 21, बीजापुर 03, नारायणपुर 00, कोंडागांव 04, कांकेर से 4 कुल 34 शिक्षकों के घर में अंधेरा छा गया है। सरगुजा संभाग  अंतर्गत जिला अंबिकापुर 05, सूरजपुर 02, बलरामपुर 06, कोरिया 03, जशपुर से 14 कुल 30 शिक्षक कोरोना कार्य जैसे गैर-शिक्षकीय कार्य में शहीद हुए हैं। फेडरेशन का कहना है कि समाज को राह दिखाने वाला शिक्षक  खुद अंधेरे में खो गया है। आखिर 370 शिक्षकों को मौत के मुंह में धकेलने का दोषी कौन है?

फेडरेशन की मांग है कि शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी के पदों में सहायक शिक्षक के 7144 पद एवं सहायक शिक्षक विज्ञान के 4035 पद कुल 11179 पद रिक्त हैं। फेडरेशन ने राज्य सरकार से दिवंगत शिक्षक के परिवार के एक सदस्य को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति देने की अपनी मांग पर संवेदनशीलता से विचार किए जाने पर जोर दिया है। 

फेडरेशन ने राज्य शासन को सुझाव दिया है कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत, दिवंगत शिक्षकों के परिवार के एक सदस्य को सांत्वना स्वरूप अनुकंपा नियुक्ति देने, पात्रता एवं शर्तों को एक बारीय उपाय के तहत शिथिल करना चाहिए। 

फेडरेशन के जिला अध्यक्ष मुकुल साव, जिला महामंत्री पीआर झाड़े, सदस्य बृजभान सिन्हा, एफआर वर्मा, वायडी साहू, जनक तिवारी, संजीव मिश्रा, भूषण लाल साव, संगीता ब्यौहरे, नीलू झाड़े, सीमा तरार, अभिशिक्ता फंदियाल, मालती टंडन, ईश्वर टंडन, अब्दुल कलीम खान, सोहन निषाद, मुकेश शुक्ला, एचके सोनसारवां, बीके गुप्ता एवं साथियों ने भी फेडरेशन की इस मांग का समर्थन करते राज्य शासन से दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को तत्काल राहत पहुंचाते नियमों को शिथिल कर उनके आश्रित परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने की मांग की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news