बेमेतरा

रजककार बोर्ड गठन के लिए सीएम से मिलकर जताया आभार
04-Oct-2021 7:18 PM
रजककार बोर्ड गठन के लिए सीएम  से मिलकर जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 4 अक्टूबर।   जिले के झेरिया धोबी समाज बेमेतरा ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड गठन किए जाने पर मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल के बेमेतरा प्रवास पर उनसे भेट कर आभार व्यक्त किया । 

इस दौराान बेमेतरा जिले से संबधित मांग पत्र भी रखा जिसमे जिला झेरिया धोबी समाज बेमेतरा के सामुदायिक भवन सहित छात्र/छात्राओ के लिए छात्रावास व बेमेतरा में संत शिरोमणी गाडगे महाराज चौक व प्रतिमा स्थापना की मांग समाज की ओर से  मुख्यमंत्री के समक्ष की गई ।

 जिस पर मुख्यमंत्री ने जिला झेरिया धोबी समाज सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 20 लाख रु स्वीकृति की घोषणा की । साथ ही ताम्रध्वज साहू गृह मंत्री छत्तीसगढ शासन, रविन्द्र चौबे कृषि मंत्री छत्तीसगढ शासन सहित आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा के प्रति आभार जताया ।

सीएम से  मिलने वाले शिष्टमंडल में सुंदरलाल रजक अध्यक्ष झेरिया धोबी समाज देवरबीजा राज, भोजेन्द्र निर्मलकर उपाध्यक्ष प्रदेश युवा धोबी समाज, तारकेश्वर रजक अध्यक्ष जिला धोबी युवा धोबी समाज, लेखराम रजक सचिव देवरबीजा राज, तुलसी रजक कोषाध्यक्ष देवरबीजा राज,राजू रजक, नरहर निर्मलकर, राजेंद्र निर्मलकर, कृष्णा निर्मलकर, तिलक रजक, सुनील रजक सहित समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news