बेमेतरा

टीपीआई के लिए नियुक्त एजेंसी को करोड़ों का भुगतान, बावजूद फील्ड में नहीं जा रहे एजेंसी के अधिकारी
16-Mar-2022 6:14 PM
टीपीआई के लिए नियुक्त एजेंसी को करोड़ों का भुगतान, बावजूद फील्ड में नहीं जा रहे एजेंसी के अधिकारी

 घटिया प्लेटफार्म निर्माण की शिकायत, आधे से भी कम मात्रा में उपयोग कर रहे सीमेंट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 16 मार्च। बेरला ब्लॉक के ग्राम बारगांव में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत गुणवत्ताहीन कार्य की लगातार शिकायत मिल रही है। बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं होने से ठेकेदार के हौसले बुलंद हैं। विधायक आशीष छाबड़ा द्वारा विभाग के अधिकारियों को बेरला ब्लाक के गांवो में जल जीवन मिशन योजना में हो रही गड़बड़ी से अवगत कराए जाने के बावजूद घटिया कार्य बदस्तूर जारी है। जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शुभम वर्मा ने बताया कि गड़बड़ी को लेकर विधायक को लिखित शिकायत कर अवगत कराया गया था। गौरतलब हो कि गांव में योजना अंतर्गत 1100 से अधिक नल कनेक्शन किए जाने हैं।  ग्रामीणों ने बताया कि कई घरों में नल कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं।

प्लेटफार्म निर्माण में आधे से भी कम सीमेंट का कर रहे उपयोग

जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि के अनुसार ठेका कर्मी के द्वारा नल कनेक्शन के लिए गुणवत्ताहीन प्लेटफार्म बनाया जा रहा है। जिसमें एस्टीमेट के अनुसार मटेरियल का उपयोग नहीं किया जा रहा। एस्टीमेट के अनुसार जगह उपलब्धता होने पर 2.25 वर्ग मीटर प्लेटफार्म का निर्माण होना है। इस प्लेटफार्म के निर्माण के लिए करीब ढाई से 3 बोरी सीमेंट का उपयोग होना है, लेकिन ग्राम बारगांव में ठेका कर्मी के द्वारा सिर्फ एक बोरी सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में प्लेटफार्म की गुणवत्ता का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। जिसमें सीमेंट की मात्रा आधे से भी कम उपयोग की जा रही है।

गुणवत्ता जांच के लिए भेजा सैम्पल

बारगांव में योजना अंतर्गत उपयोग होने वाली सामग्री का सैंपल कार्यपालन अभियंता कार्यालय जमा कराया गया है। इस संबंध में फील्ड इंजीनियर दाऊलाल वर्मा ने बताया कि शिकायत पर मुख्य पाइप लाइन में उपयोग हुए पाइप, एफएचटीसी (फंक्शनल हाउस टैप कनेक्शन में उपयोग होने वाले समस्त सामग्री का सैंपल लेकर लैब टेस्ट के लिए विभाग के जिला कार्यालय में जमा कराया गया है। रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी कार्रवाई करेंगे।

विधायक-बेमेतरा आशीष छाबड़ा का कहना है कि  जल जीवन मिशन में लगातार अनियमत्ता की शिकायत मिल रही है। सरकार की योजनाओं में कमीशनखोरी के चलते सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं हो रहा है, मिल रही शिकायतों की जांच कराई जाएगी। विभागीय मंत्री को अवगत कराया गया है। मंत्री ने जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

सब इंजीनियर डीएल वर्मा का कहना है कि शिकायत पर योजना में उपयोग होने वाली सामग्री की गुणवत्ता जांच के लिए सैंपल लेकर विभाग के जिला कार्यालय में जमा कराया गया है। वही गुणवत्ताहीन चबूतरा निर्माण की शिकायत सही मिलने पर चबूतरा फिर से तोड़वा कर नए सिरे से निर्माण कराया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news