बेमेतरा

किसान नेता के साथ नगाड़े की थाप पर ग्रामीणों ने गाये फाग गीत
21-Mar-2022 3:17 PM
किसान नेता के साथ नगाड़े की थाप पर ग्रामीणों ने गाये फाग गीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 मार्च।
किसान नेता योगेश तिवारी ने समृद्धि विहार कॉलोनी स्थित अपने निवास पर होली मिलन समारोह रखा था।  जिसमें विधानसभा क्षेत्र के गांवो से भारी संख्या में ग्रामीण शामिल होने पहुंचे।

इस दौरान रंग गुलाल से सरोबार ग्रामीणों ने किसान नेता के साथ नगाड़ा की थाप पर फाग गीत गाए । गांव से पहुंची महिलाओं ने गुलाल का तिलक लगाकर किसान नेता योगेश तिवारी को लोगों का सुख-दुख बांटने और जन सेवा में जुटे रहने का आशीर्वाद दिया।
इस दौरान होली की मस्ती में देर रात तक लोग झूमते रहे । यहां किसान नेता की ओर से समारोह में पहुचे ग्रामीणों के लिए स्वल्पाहार और भोजन की व्यवस्था की थी । इस दौरान किसान नेता बेमेतरा विधानसभा के आम जनों को रंगो के त्यौहार होली की बधाई देते हुए कहा कि यह त्यौहार ईश्वर की भक्ति की ताकत का प्रतीक है, किस तरह भगवान विष्णु की भक्ति में रमे भक्त प्रहलाद का उनके पिता राक्षस हिरण कश्यप बाल बांका भी नहीं कर सके।

हिरण्यकश्यप ने कई बार भक्त प्रह्राल को मारने की कोशिश की लेकिन हर बार नकामी ही मिली। तब  हिरण्यकश्यप ने अपनी बहन होलिका को भक्त प्रह्राद को मारने की जिम्मा सौपा।
होलिका को आग में न जलने का वरदान प्राप्त था। लेकिन ईश्वर की शक्ति शिव की भक्ति ही थी, जिससे आग में न जलने का वरदान मिलने के बावजूद होली का जल गई और भक्त प्रहलाद का बाल बांका भी नहीं हुआ। इसके प्रथा के चलते हर वर्ष होलिका दहन किया जाता है और अगले दिन रंगों की होली खेली जाती है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news