बेमेतरा

जन शिकायतों के प्राप्त प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें-कलेक्टर
23-Mar-2022 5:12 PM
जन शिकायतों के प्राप्त प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 मार्च ।
कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने कहा कि जन शिकायतों के प्राप्त प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें। भोसकर ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक मे अधिकारियों को निर्देशित करते हुए इस आशय के विचार व्यक्त किए। उन्होने विभागवार लंबित आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की साथ ही लोक सेवा गारंटी योजनांतर्गत लंबित कार्यों की जानकारी ली।

जिलाधीश ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन प्रगति की जानकारी ली और शासन से प्राप्त लक्ष्य के अनुरुप वैक्सीनेशन के निर्देश दिए। राजस्व अधिकारी अविवादित नामंतरण, बंटवारा, सीमांकन, फौती के प्रकरणों का निपटारा शीघ्र कर लेवें। कलेक्टर ने कहा कि विधानसभा के बजट सत्र के बाद मुख्यमंत्री विधानसभावार मैदानी क्षेत्र का भ्रमण कर रात्रिविश्राम करेंगे।

इस दौरान वे आम जनता से भी मेल मुलाकात करेंगे। जिलाधीश ने इसकी तैयारी करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के भ्रमण के पूर्व सभी राजस्व अधिकारी अपने अपने तहसील अनुविभाग के अन्तर्गत राजस्व प्रकरणों का निराकरण शीघ्र कर लेवें। छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन के अन्तर्गत डाटा एन्ट्री कार्य के संबंध मे अधिकारियों से जानकारी ली। इसके अलावा जिलाधीश ने राजीव युवा मितान क्लब एवं नवीन राशनकार्ड निर्माण के संबंध मे जानकारी ली।

कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों से कहा कि आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जनचौपाल, कलेक्टर शिकायत शाखा, केन्द्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निवारण प्रणाली (सीपी ग्राम्स), जन शिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। उन्होंने राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा साथ ही आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल निर्माण की प्रगति, गोधन न्याय योजना, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एवं विक्रय की समीक्षा की। बैठक मे जिला पंचायत सीईओ सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news