बेमेतरा

गर्मी लगते ही गहराने लगा पानी का संकट
27-Mar-2022 2:29 PM
गर्मी लगते ही गहराने लगा पानी का संकट

शहर के वार्डो में जल टैंकर से होने लगी जल आपूर्ति, नलों से नहीं रहा पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 मार्च । 
माह मार्च में सूर्य की किरणें आग उगलने लगी है। मौसम के तेवर ऐसे हो गए है कि दोपहर के वक्त चिलचिलाती धूप की वजह गर्मी बढऩे लगी है , जिसका असर रात तक रहता है।
जलस्त्रोत बिगडऩे व जलस्तर में गिरावट होने से लोगों को पेयजल की दिक्कत होने लगी है। नयापारा स्थित एक नलकूप के खराब होने से पेयजल की आपूर्ति उस इलाके में प्रभावित है,जिससे निपटने के लिए शनिवार को नगर पालिका का जल टैंकर से जलापूर्ति करने करने की नौबत आई। शहर के अधिकांश वार्डो में नलों में पानी ठीक से नही आने की शिकायतें बढऩे लगी है। वैसे भी शहर में मात्र दो स्थानों पर सार्वजनिक आरओ लगे हुए हैं। जहां पानी भरने के लिए लंबी-लंबी लाइने देखी जा रही है। निस्तारी जल की समस्या भी उतपन्न हो गई है।

ठंडे पेय पदार्थों की मांग में तेजी
ग्रीष्म ऋतु लगते ही बाजार में ठंडे पेय पदार्थों की बिक्री बढ़ गई है , जिससे उनकी दाम में भी उछाल आने लगा है।
सर्वाधिक लोकप्रिय नीबू के रेट अचानक बढ़ गई है। शनिवार को साप्ताहिक बाजार के दिन छोटे आकार की नीबू पांच रुपए नग में बिका। इसी तरह खीरा , ककड़ी, तरबूज, खरबूज, गन्ना रस, मठा, दही की मांग बढ़ गई है। कल बाजार में हरी सब्जियों व फलों के दाम में भी भारी उछाल रहा। मिट्टी के बने घड़े, फ्रिज, कूलर, पंखा की बिक्री होने लगी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news