बेमेतरा

एसडीएम ने थमाया नोटिस, ब्राम्हण समाज ने दी चेतावनी
29-Mar-2022 4:03 PM
एसडीएम ने थमाया नोटिस, ब्राम्हण समाज ने दी चेतावनी

बदजुबानी के बाद बीईओ कार्यालय में अवैध वसूली की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 29 मार्च।
नवागढ़ ब्लाक के रनबोड में स्कूल के छत का प्लास्टर गिरने के बाद जिस एबीईओ को नवागढ़ से रवानगी देना था, उसे प्रभार देकर  जिला प्रशासन ने जो उपहार दिया, उसका परिणाम अब सामने आने लगा है। नवागढ़ ब्लाक के एक संकुल समन्वयक को प्रभारी बीईओ द्वारा गाली गलौज करने का मामला सोशल मीडिया में वायरल हुआ। इसके बाद बीईओ ने समन्वयक को स्कूल निरीक्षण में लापरवाही बरतने का नोटिस जारी कर दिया। इधर समन्वयक ने अपने  साथ हुए बदजुबानी की लिखित शिकायत एसडीएम को दी.

बीईओ की बदजुबानी को बदतमीजी बताते हुए नवागढ़ ब्लाक से तत्काल हटाने ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष लेखमनी पांडे ने कलेक्टर को पत्र दिया है, अब तक इस मामले में प्रशासन ने कोई बड़ा कदम नही ंउठाया है।

बीस हजार देने की लिखित शिकायत
बीईओ ने जब ग्राम रनबोड में मध्यान्ह भोजन शुरू नही होने का हवाला देकर समन्वयक को नोटिस जारी किया तो मध्यान्ह भोजन बनाने वाली समूह  तक जानकारी गई , समूह वालो ने बेमेतरा जिला के जिम्मेदारों को आइना दिखाने में देर नही की एसडीएम कार्यालय में यह लिखित शिकायत दे दी कि बीईओ कार्यालय में जब बीस हजार रुपए दिए तब हमे भोजन बनाने की अनुमति मिली बीईओ कार्यालय में नगद लेने स्पेशल कर्मचारी नियुक्त है।

प्रभारी बीईओ के कारण राज्य में धूमिल हुई नवागढ़ की छवि-अंजोरदास
आप नेता अंजोरदास ने कहा कि जो एबीईओ फील्ड का कार्य देखता था उसे रनबोड स्कूल कांड में किस योग्यता के लिए बचाया गया, जिला प्रशासन ने बीईओ का प्रभार के साथ सीनियर प्राचार्यों के रहते वित्तीय प्रभार भी दिया जिससे वसूली बरकरार रहे, हाल में जारी आडियो के अलावा एक और आडियो है जिसमें बीईओ गेंदराम चतुर्वेदी सहित अन्य लोगों का नाम लेकर पंचायत  उप चुनाव में ड्यूटी लगाने को इस तरह बोल रहे है जैसे गेंदराम सीनियर प्राचार्य नहीं कोई चतुर्थ  श्रेणी का कर्मचारी हो।

अंजोरदास ने कहा कि पूरे राज्य में नवागढ़ की छबि को धूमिल करने का काम करने वाले प्रभारी बीईओ ने जानबूझकर पंचायत चुनाव में कई स्कूल के पूरे स्टाफ की ड्यूटी लगाई यह सब कार्य जिला प्रशासन के संरक्षण के बिना सम्भव नहीं  है। कलेक्टर सार्वजनिक करें -रनबोड स्कूल हादसे के बाद उनके द्वारा नियुक्त प्रभारी बीईओ ने कितने स्कूल का निरीक्षण किया , कितने में मरम्मत व निर्माण हुआ।

अंजोरदास ने कहा कि जेल भेजने अपराध दर्ज की धमकी देकर जनता की आवाज नही दबाई जा सकती। बेरला में एक प्राचार्य का प्रशासनिक प्रभार बदला गया वित्तीय नही जबकि नवागढ़ में बीईओ का दोनो प्रभार बदला गया।

आंदोलन करेंगे
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी ने कहा कि छत्तीसगढिय़ा स्वाभिमान की बात कहने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बताना चाहिए कि नवागढ़ बीईओ की भाषा किस स्वाभिमान की भाषा है, यदि ऐसे अधिकारी को नवागढ़ से नही हटाया गया तो हम आंदोलन करेंगे। भाजपा राजधानी में बेमेतरा मॉडल का राज्य सरकार को दर्शन कराएगी। नवागढ़ के इतिहास में शिक्षा विभाग में यह पहला मामला है जब इस तरह की गाली गलौज की शिकायत है, सरकार के खिलाफ जंग लडऩे का सर्वाधिक अनुभव शिक्षा कर्मियों को है उन्हें इस तरह से डराने का प्रयास सफल नही होगा।

सरकार की छबि खराब करने में लगे हैं
अंत्यावसायी सहकारी वित्त विकास निगम के सदस्य  सीनियर कांग्रेसी नेता विजय बघेल ने कहा कि समूह से लेनदेन व बदजुबानी की शिकायत गम्भीर है जो हुआ इससे सरकार की छबि खराब हो रही है बीईओ व उसे संरक्षण देने वाले को तत्काल हटाना चाहिए सीएम को इसकी जानकारी दूंगा।

नोटिस जारी
प्रवीण तिवारी , एसडीएम-नवागढ़ का कहना है कि संकुल समन्यवक  की शिकायत व रनबोड की समूह की शिकायत पर बीईओ को नोटिस जारी किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news