बेमेतरा

अजा वर्ग के युवक-युवतियों को मुफ्त मिलेगा कौशल विकास का प्रशिक्षण
29-Mar-2022 4:25 PM
अजा वर्ग के युवक-युवतियों को मुफ्त मिलेगा कौशल विकास का प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 29 मार्च।
रसायन व उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार की संस्था (सिपेट) रायपुर एवं सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की संस्था दुर्ग द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक, युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कौशल विकास का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस हेतु इच्छुक बेरोजगार युवक युवतियों से 31 मार्च को शाम 5.30 बजे तक अपना आवेदन संयुक्त जिला कार्यालय स्थित जिला अंत्यावसायी विभाग के कक्ष क्र.82 में जमा कर सकते है। साथ ही उक्त आवेदन का निर्धारित प्रारूप भी कार्यालय से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है।

जिला अंत्यावसायी विभाग के कार्यपालन अधिकारी प्रवीण लाटा ने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों का चयन कर कौशल विकास के माध्यम से प्रशिक्षण सह रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रसायन व उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार की संस्था सिपेट एवं सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की संस्था दुर्ग के प्रस्ताव प्राप्त हुए है। उनके द्वारा प्रस्तावित लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम की ट्रेडवार एवं पात्रता अनुसार 10 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को उक्त संस्थानों के रायपुर व दुर्ग प्रशिक्षण केन्द्रों में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।    

सिपेट, रायपुर द्वारा मशीन आपरेटर सीएनसी ट्रेड में प्रशिक्षण दी जाएगी। सिपेट,रायपुर द्वारा प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मशीन ऑपरेटर सीएनसी लेथ के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं और मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट प्लास्टिक प्रोसेसिंग के लिए न्यूनतम योग्यता 08वीं या उससे ऊपर होना चाहिए। इसी प्रकार एम.एस.एम.ई. दुर्ग द्वारा प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत सीएनसी टर्निंग में और मिलिंग में सर्टिफिकेट कोर्स के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास होना चाहिए।

दोनों पाठ्यक्रम कम्प्यूटर शिक्षा पर आधारित होगी। प्रशिक्षण अवधि 3 माह का रहेगा। उक्त सस्थानों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को आवास एवं भोजन की व्यवस्था नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु आवेदक को जिले का मूल निवासी होना चाहिए। सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र मान्य होंगे। अधिक जानकारी के लिए कलेक्टोरेट स्थित जिला अंत्यावसायी विभाग के कक्ष क्र 82 में सम्पर्क किया जा सकता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news