बेमेतरा

दुकान का किरायेदार निकला कातिल
01-Apr-2022 11:49 AM
दुकान का किरायेदार निकला कातिल

हत्या की वजह लेनदेन, तालाब में मिला था शव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 अप्रैल।
गिधवा के जोगी डबरी के किनारे युवक की हत्या कर लाश फेके जाने के मामले में पुलिस ने विवेचना कर आरोपी को पकड़ लिया है। हत्या उधार रकम नहीं देने को लेकर हुए विवाद के दौरान मुर्गा काटने वाले धारदार हथियार से वार कर दिया था। प्रकरण में पुलिस ने नामजद प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार गिधवा में बीते 28 मार्च को प्रार्थी भरत सिंह चौहान पिता भागवत सिंह चौहान (54) गिधवा ग्राम कोटवार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि शाम करीबन 5.30 बजे गांव में हल्ला हुआ कि जोगी डबरी के पास एक अज्ञात पुरूष की सड़ी अवस्था में लाश पड़ी है। सूचना मिलने पर  राजेन्द्र सिंह चौहान के साथ जोगी डबरी के पार जाकर देखा तो ग्राम गिधवा का जोगी डबरी के पार में एक अज्ञात पुरूष की लाश सड़ी अवस्था में पड़ी है।

पुटपुरा निवासी दीपक राजपूत नामक व्यक्ति लापता है कि परिजनों से संपर्क कर मौके पर तलब कर शिनाख्तगी, शव पहचान कार्रवाई कराया गया। अज्ञात पुरूष मृतक को परिजनों द्वारा दीपक राजपूत पिता अश्वनी राजपूत (42) निवासी पुटपुरा का होना ज्ञात हुआ। मौका निरीक्षण शव पंचनामा कार्रवाई सूचनाकर्ता के कथन एवं मृतक के परिजनों के कथन लिया गया, जिसमें मृतक को राजू जायसवाल के साथ 25 मार्च के रात्रि करीबन 11 बजे जाना बताया। टैब स्व. मृतक दीपक राजपूत का पता नहीं चला। हत्या को लेकर संदेह जाहिर किया गया। प्रकरण में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302, 201 भादवि का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। हत्या के प्रकरण में पूछताछ की गई।

हत्या प्रकरण में विवेचना के दौरान एवं परीस्थितिजन्य साक्ष्य के अधार पर मृतक के परिजन एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। टीम द्वारा लगातार हत्या के संबंध में पूछताछ करते रहे। विवेचना के दौरान साक्ष्य के आधार पर संदेही राजू उर्फ राजेश जायसवाल से पूछताछ किए जाने पर जुर्म करना स्वीकार किया।

एक लाख रुपए लिया था, वापस मांगने पर करता था विवाद

आरोपी राजेश ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह बिनैका में वर्ष 2016 से मकान बनाकर अपने परिवार सहित रह रहा है। वर्ष 2020 में ग्राम पुटपुरा के दीपक राजपूत के पुटपुरा चौक स्थित दुकान को 1000 रुपये प्रतिमाह किराये में लेकर चिकन दुकान खोला है। करीबन 15-20 दिन पूर्व दीपक राजपूत इसे बोला कि खेती बाड़ी के लिए एक लाख रुपए की आवश्यकता है मुझे पैसा दे दो।  तब एक लाख रुपये को 5 प्रतिशत ब्याज में 8 दिन के लिए दीपक राजपूत को दिया था। आठ दिन बाद दीपक से पैसे को ब्याज सहित वापस मांगा तो दीपक पैसे देने से मना कर दिया, जिससे दीपक के ऊपर बहुत गुस्सा आया, उसी वक्त से वह सोचने लगा यदि दीपक उसे पैसे वापस नहीं दिये तो यह उसकी हत्या कर देगा। होली त्यौहार के अगले दिन यह दीपक राजपूत और कुछ लोगों के साथ सरगांव गये थे, शाम 4 बजे वापस अपने दुकान आये, दुकान में इसकी लडक़ी थी, जिसे दीपक और सुरेन्द्र बोलेरो से इसकी लडक़ी को घर बिनैका छोडऩे गये। रात में जब यह दुकान बंद करके वापस अपने घर गया तो इसकी लडक़ी बोली आज के बाद दीपक को घर मत लाना, वह मेरे साथ छेड़छाड़ किया, उसके बाद इसे बहुत ज्यादा गुस्सा आया। इन सब कारणों से हत्या करने का पक्का इरादा कर लिया।

आरोपी राजेश ऊर्फ राजू जायसवाल (31) बिनैका, स्थाई पता ग्राम गैंजी थाना लालपुर जिला मुंगेली के विरुद्ध धारा 302, 201 भादवि का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से 31 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में विपन रंगारी, शंकरलाल सोनवानी, गोपाल धू्रव, दुर्गेश तिवारी, विजय शुक्ला सहित अन्य थाना स्टॉफ शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news