बेमेतरा

शुरू होगी राज्य स्तरीय जांच: जिला अस्पताल में दो करोड़ की दवा खरीदी का मामला
03-Apr-2022 5:57 PM
शुरू होगी राज्य स्तरीय जांच: जिला अस्पताल में दो करोड़ की दवा खरीदी का मामला

जांच दल के समक्ष नहीं आई सीएस, दस्तावेज गायब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 3 अप्रैल। जिला अस्पताल में 2 करोड रुपए से दवाई समेत अन्य सामग्री की खरीदी की जांच जिला स्तरीय टीम ने शुरू कर दी है। जांच दल के समक्ष सिविल सर्जन डॉ वंदना भेले का उपस्थित नहीं होने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जांच के लिए कलेक्टर भोस्कर विलास संदीपान की ओर से 7 सदस्यी टीम का गठन किया गया है। जांच टीम द्वारा खरीदी गई दवाई के भौतिक सत्यापन और भुगतान की जांच कर रिपोर्ट कलेक्टर को सौपनी है। जांच में सिविल सर्जन डॉ वंदना भेले के असहयोग की बात सामने आ रही है। जांच दल की ओर से सीएस जिला अस्पताल को खरीदी से सम्बंधित समेत अन्य दस्तावेजो के साथ उपस्थित होने कहा गया था, लेकिन दो दिन तक सीएस जांच दल के समक्ष प्रस्तुत नही हुई हैं। जांच अधिकारियों ने इसकी जानकारी कलेक्टर को दी है।

स्टेट लेवल पर जांच टीम गठित

विधायक आशीष छाबड़ा की ओर से ध्यानाकर्षण में स्वास्थ्य विभाग में हो रही गड़बड़ी और जिला अस्पताल में निजता भंग होने मामला प्रस्तुत किया गया था, लेकिन सत्र खत्म होने के कारण विधायक विधानसभा में मामला उठा नही पाए। इस सम्बंध में विधानसभा द्वारा जिला स्वास्थ्य विभाग से विधायक की ओर से प्रस्तुत किए गए प्रकरण में जवाब मांगा गया है। विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात कर सारे मामले की विस्तार से जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की थी। विधायक ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने तुरंत राज्य स्तरीय जांच टीम का गठन जांच के आदेश दिए हैं। जांच दल दो-तीन दिन के भीतर जांच शुरू करेगा।

सिविल सर्जन ने जांच की निष्पक्षता पर उठाए सवाल

जिला स्तरीय जांच दल के समक्ष प्रस्तुत नहीं होने के संबंध में सिविल सर्जन डॉ वंदना भेले ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह जांच दुर्भावनावश की जा रही है। इस जांच की निष्पक्षता पर संदेह है, इसलिए जांच दल के समक्ष प्रस्तुत नहीं हुई हूं, स्थानीय प्रशासन के रवैये से राज्य के अधिकारियों को अवगत कराया गया है। वहीं पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है।

ताला तोडऩे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप

सिविल सर्जन ने कहा कि मेरे खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की गई, वहीं मेरी अनुपस्थिति में रिकार्ड रूम का ताला तोड़ा गया, जो गलत है। इसके विपरीत सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में महिलाओं की निजता भंग होने के मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद सिविल सर्जन जिला मुख्यालय में नहीं थी, इसलिए रिकॉर्ड रूम में लगे ताला की चाबी के लिए सिविल सर्जन से कई बार संपर्क किया गया, लेकिन उनकी ओर से कोई ना कोई बहाना कर चाबी नहीं सौंपी गई। नतीजतन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने नायब तहसीलदार की उपस्थिति में पंचनामा रिपोर्ट बनाकर ताला तोडऩे की कार्रवाई की थी।

2 करोड़ रुपए का आहरण

बरामद दस्तावेज में लेखा शाखा संबंधी आवश्यक दस्तावेज, बीटीआर रजिस्टर, कैश बुक, चेक बुक आदि नही मिले, लेकिन जिला कोषालय बेमेतरा के ट्रेजरी वाउचर स्लिप में विगत माह लगभग 2 करोड रुपए की बड़ी रकम दवाई समेत विभिन्न सामग्री क्रय के लिए भुगतान हेतु आहरण किया गया, जिसके स्टॉक मिलान, कैश बुक मिलान एवं भौतिक सत्यापन के लिए सात सदस्यी जिला स्तरीय जांच दल का गठन किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news