बेमेतरा

लोन दिलाने 5 लाख का कमीशन, हाइकोर्ट के आदेश पर बैंक मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज
07-Apr-2022 12:07 PM
 लोन दिलाने 5 लाख का कमीशन, हाइकोर्ट के आदेश पर बैंक मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 अप्रैल।
लोन दिलाने के एवज में 5 लाख रुपए कमीशन लेने के मामले में कोतवाली पुलिस ने बैंक ऑफ इंडिया के तत्कालीन ब्रांच मैनेजर नितिन सिन्हा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है। प्रार्थी हिमाचल पटेल एवं गोपाल वर्मा ग्राम डंगनिया की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है।


दोनों प्रार्थी ने बेमेतरा कलेक्टर के समक्ष जनदर्शन में 19 जनवरी को शिकायत कर ब्रांच मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, जो कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के माध्यम से 4 फरवरी को कार्रवाई के लिए सिटी कोतवाली को मिला था। प्रकरण भ्रष्टाचार से संबंधित होने के कारण सत्यता की जांच की जा रही थी। इस दौरान हाईकोर्ट से प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 एवं यशासंशोधित 2018 की धारा 8 के तहत मामला दर्ज किए जाने का आदेश पारित हुआ, जिस पर प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच बेरला एसडीओपी को सौंपी गई है।

यह है मामला
डंगनिया के किसान हिमाचल पटेल ने बताया कि वह सब्जी, धान व अन्य फसल का खेती करता है।  जुलाई 20 से अपने मित्र गोपाल वर्मा के साथ मिलकर कृषि से ही संबंधित दुकान का संचालन कर रहा हूं। मार्च 20 में अपने मित्र गोपाल वर्मा के साथ नये व्यवसायिक लोन की जानकारी लेने अपने गृह जिला के बैंक, बैंक आफ इंडिया बेमेतरा शाखा गया। वहां हमारी मुलाकात शाखा के ब्रांच मैनेजर नितिन सिन्हा से हुई। ब्रांच मैनेजर को कृषि से ही संबंधित दुकान खोलने के लिए लोन लेने की बात कही। ब्रांच मैनेजर ने लोन से संबंधित सामान्य जानकारियां ली। जहां ब्रांच मैनेजर को एक प्राइवेट बैंक से 21 लाख रुपए केसीसी लोन लिए जाने की बात बताई। जिसका स्टेटमेंट ब्रांच मैनेजर को दिखाया।

लोन के लिए 5 प्रतिशत कमीशन की डिमांड
केसीसी लोन का स्टेटमेंट देखने के बाद ब्रांच मैनेजर ने कहा कि खाता में अच्छा लेनदेन हुआ है, इसलिए लोन मिल जायेगा, इसके लिए मेरे बताए अनुसार दुकान तैयार करना पड़ेगा। दुकान में महंगे रेक, फर्नीचर काउन्टर बनवाना पड़ेगा, साथ ही साथ दुकान का लाइसेंस और लोन संबंधी सारे पेपर बनवाना पड़ेगा और अन्य खर्च के लिए लोन का 5 प्रतिशत देना पड़ेगा।


30-30 लाख का लोन देने का दिया आश्वासन
प्रार्थी हिमाचल पटेल ने बताया कि ब्रांच मैनेजर ने परिवार के अलग-अलग व्यक्ति के नाम पर तीन दुकान खोलने के लिए 30-30 लाख रूपए का लोन देने का आश्वासन दिया। ब्रांच मैनेजर के आश्वासन पर मित्र गोपाल वर्मा के साथ कृषि सम्बंधित दुकान खोलने की योजना बनाई। दुकान किराए पर लेने और ब्रांच मैनेजर के अनुसार रैक, फर्नीचर आदि तैयार करने के लिए रिश्तेदारों से ब्याज पर पैसे लिए, दुकान खोलने की तैयारी पूरी कर बैंक पहुचे, जहां ब्रांच मैनेजर को तीन कृषि दुकान खोलने के लिए उनके बताए अनुसार सारी तैयारियां पूरी होने की जानकारी दी।

5 लाख कमीशन लेने बावजूद, नहीं दिया लोन
कृषि सम्बंधित दुकान खोलने के लिए मैनेजर ने 30-30 लाख रुपए लोन स्वीकृत करने के लिए तीनों दुकान की बोर्ड में नाम अंकित कराने और सीए से दस्तावेज तैयार कराने कहा। ब्रांच मैनेजर के कहने पर शिवशक्ति कृषि केन्द्र, शिवशक्ति मोटर पम्प, शिवशक्ति ड्रिप पाईप दुकानों के नाम से आवश्यक दस्तावेज पूरा कराया। इसके बाद मैनेजर ने एक दुकान के नाम पर 29 लाख रुपए लोन स्वीकृत किया। वही और दो दुकानों का लोन स्वीकृत करने के लिए 5 लाख रुपए एडवांस ले लिए। इसके बाद ब्रांच मैनेजर महीनों लोन स्वीकृत करने को लेकर कोई ना कोई बहाना करता रहा। अंत में लोन स्वीकृत करने से मना कर दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news