बेमेतरा

ग्राम देवता की कृपा से गांव में रहती है खुशहाली
15-Apr-2022 2:58 PM
ग्राम देवता की कृपा से गांव में रहती है खुशहाली

जनसहयोग से बने चबूतरा में कई गई ठाकुरदेव की मूर्ति स्थापना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 अप्रैल।
पुरानी बस्ती रांका में कुरूद मार्ग में सडक़ किनारे स्थापित ग्राम देवता ठाकुरदेव जी को ब्यवस्थित रूप से स्थापित करने के लिए जनसहयोग से चबूतरा का निर्माण कराया गया। बुधवार को ग्रामीणों की उपस्थिति में ठाकुरदेव जी की मूर्ति स्थापना की गई।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक आशीष छाबड़ा थे। पुरोहित खूबीराम शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार कर पूजा-अर्चना का कार्य सम्पन्न कराया। जिसके बाद ठाकुरदेव जी की मूर्ति की स्थापना की गई। पूर्णाहुति के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि गांव बनाने की परंपरा बहुत पुरानी है, जिसे आज भी ग्रामीणों द्वारा ग्राम के आराध्य ठाकुरदेव सहित ग्राम के अन्य देवी देवताओं का आह्वान कर गांव बनाने की परंपरा का निर्वहन किया जाता है,जिस तरह गांव चलाने की पूरी जि़म्मेदारी गांव के बुजुर्गों पर रहती है, कुछ भी कार्यक्रम मुखिया को बिना पूछे नहीं करते हैं, मतलब सार्वजनिक काम हो तो पूरी जि़म्मेदारी एवं मार्गदर्शक के रुप में बड़ों की भूमिका रहती है, उसी तरह से गांव में ठाकुर देवता है।

ठाकुर देवता ग्राम के सब देवता में से बड़े माने जाते हैं, जिस प्रकार खरीफ फसल की बोआई के पहले अक्षय तृतीया पर किसानों द्वारा ठाकुर देव में दोना में धान भरकर बैगा के पूजा पाठ के बाद दोना से भरे धान को अपने खेतों में जाकर छिडक़ते हैं, इसी प्रकार फसल कटाई व मिंजाई के बाद सभी किसान अपने-अपने घरों से धान का एक-एक बीड़ा ठाकुर देव में चढ़ाकर पूजा-अर्चना कर धन धान्य से भरपूर रहने की कामना करते हैं।

ठाकुर देव में चढ़े इस धान बीड़ा को बैगा अपने सेवा के रूप उसे रखता है इस अवसर पर मंगत साहू, सिददीक खान, रामखिलावन साहू, संतोष टंडन ,पप्पू साहू,रमेश साहू, प्रमोद साहू, बलराम साहू, भूषण साहू, रमेश्वर निषाद, प्रहलाद साहू, अवध साहू, जयनारायण साहू,ऋषि साहू, खूबचंद साहू,मोतीलाल साहू,अशोक साहू, भुरू निषाद,परसादी साहू,मनोज साहू, हेमकुमार सेन, जीवन साहू, प्रीतराम साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news