मोहला मानपुर चौकी

समय पर अनुपस्थिति से कटेगा तहसीलदार समेत कर्मियों का वेतन
11-Oct-2022 2:10 PM
समय पर अनुपस्थिति से कटेगा तहसीलदार समेत कर्मियों का वेतन

तहसील कार्यालय, एसएलडब्ल्यूएम सेंटर व चिकित्सालय का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव (मोहला-मानपुर), 11 अक्टूबर।
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने सोमवार को अंबागढ़ चौकी तहसील कार्यालय एवं एसएलडब्ल्यूएम सेंटर का निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री जयवर्धन ने तहसील कार्यालय में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान तहसीलदार के समय पर अनुपस्थित होने पर एक दिन के लिए अवैतनिक करने के निर्देश दिए। उन्होंने ड्यूटी पर अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अवैतनिक करने के निर्देश दिए। इस दौरान नायब तहसीलदार ड्यूटी पर उपस्थित रहे। सीमांकन, नामान्तरण, बंटवारा एवं राज्य प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसामान्य को दिक्कत नहीं होना चाहिए। आम जनता की समस्याओं का संवेदनशीलतापूर्वक निराकरण करें। कलेक्टर ने शासकीय पशु चिकित्सालय के लिए प्रस्तावित स्थान का निरीक्षण किया। इस दौरान तहसीलदार  दिनेश एवं जनपद सीईओ भानुप्रताप चुरेन्द्र उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री जयवर्धन ने पशु चिकित्सालय के लिए प्रस्तावित स्थान का भी निरीक्षण किया। उन्होंने एसएलडब्ल्यूएम में समूह की महिलाओं से रूबरू हुए और वहां कचरे में से विभिन्न वस्तुओं के पृथक्करण का कार्य घर में ही करने कहा। उन्होंने कहा कि इन सामग्री का अच्छे मूल्य पर बिक्री कर आय बढ़ा सकते है। कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना के तहत बनाए जा रहे वर्मी कम्पोस्ट की लाभांश राशि समूह की महिलाओं को शीघ्र देने सीएमओ को निर्देशित किया। उन्होंने तरल एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध में जानकारी ली। महिलाओं ने उन्हें बताया कि गीला एवं सूखा कचरा अलग किया जा रहा है और स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने उनसे गोधन न्याय योजना के अंतर्गत किए जा रहे वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन के बाद तत्काल छनाई कर पैकेजिंग करें। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है, इसके अंतर्गत अच्छी तरह कार्य करने से आय में वृद्धि होगी। उन्होंने सभी को बेहतर तरीके से कार्य करने प्रेरित कया।

उन्होंने कहा कि गोबर से अन्य उपयोगी सामग्री का भी निर्माण करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news