मोहला मानपुर चौकी

चर्च में अज्ञात नकाबपोशों का हमला
28-Oct-2022 2:25 PM
चर्च में अज्ञात नकाबपोशों का हमला

तोडफ़ोड़ व पास्टर पुत्र की पिटाई, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़-चौकी, 28 अक्टूबर।
चौकी चिल्हाटी मुख्य मार्ग में स्थित एक चर्च में बुधवार को दिन दहाड़े अज्ञात नकाबपोशों ने हमला कर पास्टर के नाबालिग पुत्र की पिटाई कर दी और चर्च में रखे म्यूजिकल उपकरण व अन्य सामग्रियों को तोडफ़ोडक़र धर्मांतरण नहीं कराने की चेतावनी दी। इस घटना के बाद मसीही समाज में आक्रोश व्याप्त है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार को दोपहर  करीब साढ़े तीन बजे की है। चौकी चिल्हाटी मुख्य मार्ग पर स्थित इंडिया फूल गसपेल चर्च के पास्टर राजीव खोसला ने बताया कि घटना के समय वे चर्च में मौजूद नहीं थे। वे किसी कार्य से अपनी पत्नी के साथ बाहर गए हुए थे। चर्च में उसका 17 वर्षीय नाबालिग पुत्र मौजूद था।

पास्टर ने बताया कि आरोपियों ने पहले अंदर से बंद चर्च का दरवाजा खुलवाया। गेट खुलते ही आरोपियों ने पहले पास्टर के संदर्भ में पूछताछ की। उसके बाद उसके 17 वर्षीय नाबालिग पुत्र की लात घंूसों व डंडों से पिटाई की। साथ ही चर्च में रखे म्यूजिक उपकरण एवं अन्य सामग्रियों के साथ तोडफ़ोड़ की तथा धर्मांतरण नहीं कराने की चेतावनी देते वहां से रवाना हो गए।

इधर घटना की जानकारी लगते ही घटनास्थल पर मसीह समाज के लोग एकत्रित होने लगे हंै। पास्टर राजीव खोसला ने बताया की सभी आरोपी अपने चेहरे को काले कलर का नकाब से ढंके हुए थे। इधर शाम को पास्टर ने मसीही समाज के लोगों के साथ अंबागढ़ चौकी थाना पहुंचकर मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की शिकायत मिलते ही अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादवि 452, 294, 323, 506, 34 जुर्म पंजीबद्ध कर आरोपियो की तलाश में जुट गई है।

सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
चर्च में हमला एवं चर्च में रखे सामानों से तोडफ़ोड़ तथा पास्टर पुत्र की पिटाई से आहत मसीही समाज इस घटना के बाद आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी एवं कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर एकजुट हो गया है। मसीही समाज के पदाधिकारी के साथ समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने नवगठित जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के कलेक्टर एस जयवर्धन से भेंटकर उन्हें घटना की जानकारी दी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम  ज्ञापन सौंपा। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। मसीही समाज ने नवगठित जिला के एसपी अक्षय कुमार को भी घटना की जानकारी देते एएसपी फुलेन्द्र पात्रे को मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news