मोहला मानपुर चौकी

पहले दिन 10 उपार्जन केंद्रों में नहीं हुई बोहनी
04-Nov-2022 5:01 PM
पहले दिन 10 उपार्जन केंद्रों में नहीं हुई बोहनी

प्रबंधकों को कारण बताओ नोटिस जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 4 नवंबर।
एक नवंबर से ब्लॉक के सोसायटियो में धान खरीदी की शुरूआत हो गई है। पहले दिन विकासखंड के 11 धान उपार्जन केन्द्रों में केवल एक ढाढुटोला सोसायटी में ही मात्र 6 क्विंटल धान की खरीदी हुई। जबकि अन्य केन्द्रों में कोई किसान धान बेचने के लिए सोसायटी नहीं पहुंचा। धान खरीदी के उदघाटन दिन सोसायटियों में सहकारी समिति के कर्मचारी किसानों का इंतजार करते रहे, लेकिन ब्लॉक की 10 सोसायटियो में खरीदी की बोहनी नहीं हो पाई।

इस वर्ष ब्लाक के 11 धान उपार्जन केन्द्र चिल्हाटी, विचारपुर, रेंगाकठेरा, आमाटोला, ढाढुटोला, छछानपाहरी, आतरगांव, आडेझार, कौडीकसा, परसाटोला एवं ब्लाक मुख्यालय अंबागढ चौकी सोसायटी में अन्नदाताओ से धान खरीदी की शुरूआत हो गई है। सभी सोसायटियो में धान खरदी के पहले दिन स्थानीय जनप्रतिनिधियो एवं कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने केन्द्रों में पहुंचकर पूजा-अर्चना के बाद धान खरीदी का शुभारंभ किया तथा सोसायटी पहुंचे किसानों का स्वागत किया।

संसदीय सचिव मंडावी ने किया उदघाटन
ब्लॉक के आडेझार धान उपार्जन केन्द्र में  संसदीय सचिव व मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना कर खरीदी का शुभारंभ किया। इस दौरान सोसायटी पहुंचे किसानों का विधायक मंडावी ने स्वागत किया। समारोह में विधायक मंडावी ने  भूपेश सरकार को गांव, गरीब, मजदूर एवं किसान हितैषी सरकार बताते छग सरकार के कल्याणकारी योजनओं की जानकारी दी। विधायक ने कहा की भूपेश सरकार ने किसानों से जुड़े हर वायदों को पूरा किया है। उन्होने कहा कि हमने किसानों का कर्जा माफ  एवं बिजली बिल हाफ  किया है। धान को 2500 रुपए प्रति क्विंटल पर खरीद रहे हैं। जबकि आने वाले वर्ष में किसानों का धान 2800 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर खरीदा जाएगा।

आपरेटरों के हाथों में धान उपार्जन केन्द्र
ब्लॉक में धान खरीदी केन्द्रों की जवाबदारी आपरेटरों के हाथों में है। जानकारी के अनुसार एक नवंबर से ब्लॉक के सभी सोसायटी प्रबंधक सामुहिक अवकाश लेकर  हड़ताल पर चले गए हैं। प्रबंधकों के हड़ताल पर जाने से धान उपार्जन केन्द्रों की जवाबदारी प्रशासन ने आपरेटरो के हाथों में सौंप रखी है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रबंधक संतोश शर्मा ने बताया कि  सभी उपार्जन केन्द्रो में धान खरीदी की पूरी तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर से चर्चा उपरांत सोसायटी के आपरेटर धान खरीदी की व्यवस्था संभाल रहे हैं।

सोसायटी प्रबंधकों को कारण बताओ नोटिस
ब्लॉक के आठ सोसायटी प्रबंधक एक नवंबर से सामुहिक अवकाश लेकर प्रांतव्यापी आह्वान पर हडताल पर चले गए हैं। प्रबंधक सूखत की भरपाई उनसे न कराने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा वे सोसायटी को दिए जाने वाले प्रशासनिक व्यय की राशि बढ़ाने की मांग कर रहे है।

प्रबंधकों के एक नवंबर से सोसायटी नहीं आने से प्रशासन को धान खरीदी कराने के लिए सोसायटी के आपरेटरंो को मनाना पड़ गया है। इधर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रबंधक संतोश शर्मा ने बताया कि प्रबंधकों ने विभाग को विधिवत अवकाश या हड़ताल की सूचना नहीं दी है, इसलिए शीर्ष कार्यालय के निर्देश पर सभी प्रबंधकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news