मोहला मानपुर चौकी

श्रीमद शिव महापुराण कथा 26 से
25-Dec-2022 4:05 PM
श्रीमद शिव महापुराण कथा 26 से

अंबागढ़ चौकी, 25 दिसंबर। ब्लॉक मुख्यालय में इस वर्ष भी जनकल्याण के लिए धार्मिक यज्ञ श्रीमद शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। शीतकालीन अवकाश 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक आयोजित श्रीमद शिव महापुराण कथा में कथावाचक श्री कृष्ण चैतन्य भक्ति संस्थान के प्रमुख पंडित विनोद बिहारी गोस्वामी होंगे। 
आयोजन समिति के प्रमुख व नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने बताया कि यह कार्यक्रम का निरंतर तीसरा वर्ष है। श्री मानिकपुरी ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य नई पीढी को अपने धर्म व संस्कृति से जोडऩा तथा भावी पीढी को संस्कार वान बनाना है। कथा स्थल शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय क्रीड़ा मैदान को बनाया गया है। नगरवासियों के तत्वावधान में आयोजित इस महायज्ञ का लाभ उठाने जनमानस से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर एक से शाम 5 बजे तक चलेगा।
0  शिव हनुमान मंदिर से निकलेगी कलश यात्रा 
श्रीमद शिव महापुराण कथा के प्रथम दिवस आयोजन का शुभारंभ नगर के ट्रायबल कालोनी वार्ड चार स्थित शिव हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना से होगा। कलश यात्रा सुबह 11 बजे वार्ड चार से निकाली जाएगी। यात्रा नगर भ्रमण बाद वापस कथा स्थल में आकर समाप्त होगी। कलश यात्रा श्रद्धा महिला मानस मंडल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों तथा नगर के सभी धर्मप्रेमी माताओ एवं बहनो की अगुवाई में निकाली जाएगी। 
श्रद्धा मंडली की प्रमुख रामेश्वरी सुपेत ने बताया कि कलश यात्रा नगर भ्रमण करते जीवनदायिनी शिवनाथ नदी तक जाएगी, जहां भगवान शिव का जलाभिषेक के बाद नदी का जल कथा स्थल में पूजन अर्चना के लिए लाया जाएगा। 
0 28 को ब्लॉक स्तरीय आयुश स्वास्थ्य मेला 
28 दिसंबर को कथास्थल कॉलेज मैदान चिल्हाटी रोड में नागरिकों के स्वास्थ्य लाभ के लिए संचालनालय आयुष के निर्देष में जिला आयुर्वेद विभाग द्वारा ब्लाक स्तरीय आयुश स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है। परीक्षण के लिए डॉ. यामिनी तिवारी, डॉ. मो. इकबाल हुसैन, डॉ. तपेश्वर सिंह, डॉ. हर्षा चौरसिया एवं टीम मौजूद रहेगी। शिविर प्रभारी डॉ. हुसैन ने नागरिकों से स्वास्थ्य मेला का लाभ उठाने की अपील की है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news