मोहला मानपुर चौकी

पतिव्रता नारी होती है सबको पवित्र व पापों को दूर करने वाली-गोस्वामी
02-Jan-2023 7:50 PM
पतिव्रता नारी होती है सबको पवित्र व पापों को दूर करने वाली-गोस्वामी

शिवकथा सुनने उमड़ रही भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबागढ़ चौकी, 2 जनवरी। श्रीमद शिवमहापुराण कथा के छठवें दिन कथास्थल में शिवभक्तों एवं धर्मपे्रमियों को कथावाचक पं. विनोद बिहारी गोस्वामी ने शिव विवाह प्रसंग में विवाह बाद माता पार्वती की बिदाई की कथा सुनाई तथा पतिव्रता नारी की महिमा बताई। कथावाचक पं. विनोद बिहारी गोस्वामी ने कहा की पतिव्रता नारी सबको पवित्र करने वाली तथा समस्त पापों को दूर करने वाली होती है।

कथा के छठवें दिन कथावाचक पं. विनोद बिहारी गोस्वामी ने महादेव की महिमा का बखान करते शिव-पार्वती विवाह का प्रसंग सुनाते माता पार्वती की बिदाई एवं पतिव्रता नारी की महिमा बताई। पं. गोस्वामी ने बताया कि देवी जगदंबा की माता ने माता पार्वती की बिदाई के दौरान एक ब्राम्हण पत्नी द्वारा देवी जगदंबा को पतिव्रता नारी का धर्म बताया। पतिव्रता नारी धन्य है। पतिव्रता नारी के समाने तो स्वंय परब्रम्ह परमात्मा को झुकना पडता है।

पतिव्रता देवी सती, अहिल्या माता जैसी महान पतिव्रता नारी की कथा सुनाते कथाचाक ने बताया कि पतिव्रता नारी तो ईश्वर को पाशाण एवं बालक बना देती है, इसलिए सदैव एक विाहित महिला को पतिव्रता धर्म निभानी चाहिए। पतिव्रत नारी तो न केवल अपना एवं अपने परिवार का, बल्कि वह जंहा रहती है आसपास के लोगों को धन्य कर देती है। वह समस्त पापों को दूर करने वाली होती है।

उन्होंने बताया की विवाहित महिला को अपने पति का नाम नहीं लेनी चाहिए, क्योंकि इससे आयु घटती है। लंबी आयु की इच्छा रखने वाली विवाहित महिला को हरिद्रा कुमकुम, सिंदूर, काजल, मांगलिक आभूषण व केस का श्रृंगार, हाथ में कंगन, कर्णफूल नित्य धारण करना चाहिए।

कथा में शिव विवाह प्रसंग के बाद भगवान कार्तिकेय एवं भगवान श्री गणेश के प्रकट प्रसंग तथा तारकासुर वध की कथा सुनाई गई। कथा के दौरान भारी संख्या में शिवभकत धर्मप्रमी उपस्थित थे।

संसदीय सचिव एवं जनप्रतिनिधियों ने लिया आशीर्वाद

कथा के छठवें दिन मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने व्यासपीठ से आशीर्वाद लिया और अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक घंटे तक कथा का श्रवण किया। कथास्थल में भाजपा नेता सरदार जगजीत सिंह भाटिया ने भी हाजिरी लगाई और कथा का श्रवण करते आयोजन समिति को बधाई दी। इसके अलावा जनपद अध्यक्ष कुमारी जुरेशिया सहित वनंाचल चौकी, मोहला, मानपुर के पंचायत प्रतिनिधियों, कांग्रेस-भाजपा के नेताओं ने कथास्थल पहुंचकर आयोजन में शामिल होकर कथा का आनंद उठाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news