मोहला मानपुर चौकी

शिव महापुराण कथा का समापन बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल
03-Jan-2023 6:41 PM
शिव महापुराण कथा का समापन बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबागढ़ चौकी, 03 जनवरी। श्री शिवमहापुराण कथा के अंतिम दिन रविवार को पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं भगवान भोलेनाथ की पूजा वंदना के लिए कथास्थल में शिवभक्त माताए व बहनों की भीड़ उमड़ी। सात दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का समापन रविवार को हुआ।

आयोजन समिति के प्रमुख नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने बताया कि आयोजन का यह तीसरा वर्ष था। उन्होंने बताया कि पहले वर्ष श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ से आयोजन का शुभारंभ हुआ। द्वितीय वर्ष श्रीमद देवी भागवत कथा का आयोजन हुआ और तीसरे वर्ष श्री शिवमहापुराण कथा से कार्यक्रम का समापन हुआ।

 कथा के अंतिम दिन कथास्थल में कथावाचक पं. विनोद बिहारी गोस्वामी ने सबसे पहले कथास्थल में पार्थिव शिवलिंग निर्माण की विधि बताई और भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा कराई। पूजा-अर्चना के बाद कथा के अंतिम दिन कथास्थल परायाणकर्ता पं. महाराज ने हवन अनुष्ठान कराया। कथा के अंतिम दिन भगवान शिव की कथा सुनने हजारो शिवभक्त पहुंचे।

कथावाचक पं. विनोद बिहारी गोस्वामी ने शिवभक्तों को अपने पिताश्री भागवताचार्य श्रीश्री 108 पडित चैतन्यराम गोस्वामी की स्मृति में रूछा्रक्ष भेंट दिया। कथावाचक ने कथास्थल में रूदा्रक्ष की महिमा बताते शिवभक्तों को रूदा्रक्ष धारण एवं शिव वंदना की विधि समझाई। इसके बाद गुरू दीक्षा के इच्छुक धर्मप्रेमियो को दीक्षा भी प्रदान किया। कथा की समाप्ति के बाद कथास्थल में भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया। जहां शाम 6 से रात्रि 11 बजे तक लोगों ने प्रसादी ग्रहण कर आयोजन का लाभ उठाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news