मोहला मानपुर चौकी

स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों पर चलना जरूरी है-अजय
17-Jan-2023 10:01 PM
स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों पर चलना जरूरी है-अजय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 17 जनवरी। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देहारगुड़ा में स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया।

मानव श्रृंखला से यूथ का प्रदर्शन किया और विवेकानंद के जयकारे लगाए। आज के  दिन को युवा दिवस के रूप में मनाया गया युवा दिवस पर निबंध, स्लोगन पोस्टर मेकिंग ओर भाषण भी हुए।

कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक अजय नागेश ने कहा, युवा हमारे देश की शान है युवाओं को स्वामी विवेकानंदजी के पदचिन्हों पर चलकर व्यसन मुक्त रहकर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होना चाहिए।

शिक्षिका दुर्गा साहू ने बताया, स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों को अपनाने से मानव जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं। राकेश साहू ने बताया  स्वस्थ स्वास्थ्य एवं प्रफुल्लित मन के लिए योग की विधाओं का अभ्यास निरंतर किया जाना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन  कक्षा 11वीं की छात्रा श्रद्धा कुशवाहा ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news