मोहला मानपुर चौकी

रसोईयोंं की बेमियादी हड़ताल से स्कूलों में मध्यान्ह भोजन संचालन पटरी से उतरा
19-Mar-2023 3:38 PM
रसोईयोंं की बेमियादी हड़ताल से स्कूलों में मध्यान्ह भोजन संचालन पटरी से उतरा

मनरेगा मजदूरों की तरह मांग रहे हैं मजदूरी

अंबागढ़ चौकी, 19 मार्च। रसोईयों के बेमियादी हड़ताल से नवगठित जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में मध्यान्ह भोजन का संचालन पटरी से उतर गया है। स्कूलों में मध्यान्ह भोजन तैयार करने वाले रसोईया पिछले तीन दिनों से मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।

प्रशासन स्कूलों में मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था के लिए महिला स्वयं सहायता समूह एवं स्थानीय ग्रामीणों से सहयोग ले रहा है, लेकिन नए जिलों के अधिकांश शालाओं में रसोईयों के आंदोलन में जाने से मध्यान्ह भोजन का संचालन ठप पड़ गया है।
रसोईया संघ ने चेतावनी दी है कि उनकी हडताल अवधि के दौरान यदि कोई स्कूल में भोजन तैयार करता है तो वे पहले शांतिपूर्वक समझाएंगे और उससे सहयोग के लिए आग्रह करेंगे, लेकिन यदि इसके बाद भी उन्होंने सहयोग से इंकार किया तो वे फिर स्कूल में भोजन तैयार करने वाले व्यक्ति या समूह का विरोध करेंगे। रसोईयों ने कहा कि उनके पेट में कोई लात मारेगा तो वे कैसे सहन कर सकते हैं।

कमल कपूर बंजारा ओएसडी डीईओ ने कहा कि हड़ताल अवधि में स्कूलों में मध्यान्ह भोजन संचालन के लिए बीईओ को निर्देश दिया गया है। वे ग्रामीणों से सहायेग लेकर अधिनस्थ कर्मचारियो के माध्यम से स्कूलों में मध्यान्ह भोजन का संचालन सुचारू रूप से हड़ताल अवधि में कराएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news