राजनांदगांव
राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण नांदगांव जिला राज्य स्तर पर पुरस्कृत
30-Mar-2023 3:24 PM

राजनांदगांव, 30 मार्च। कलेक्टर डोमन सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत राजनांदगांव जिले को राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया गया। राजनांदगांव को कोटपा अंतर्गत एक माह में 92 चालानी कार्रवाई से बढ़ाकर 1000 से अधिक चालानी कार्रवाई के लिए पुरस्कृत किया गया है। कलेक्टर ने इस सम्मान के लिए राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा जिलेवासियों को हार्दिक बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिले में प्रभावी कार्य किए जा रहे हैं। राजस्व एवं पुलिस विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग की भी इस कार्यक्रम में विशेष सहभागिता रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा तम्बाकू एवं अन्य मादक पदार्थों के दुष्परिणामों के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।