मोहला मानपुर चौकी

बिहान कैडर्स की महिलाएं 4 सूत्रीय मांगों को लेकर उतरी सडक़ पर
11-Apr-2023 3:30 PM
बिहान कैडर्स की महिलाएं 4 सूत्रीय मांगों को लेकर उतरी सडक़ पर

पंचायत सचिवों का माहभर से अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 11 अप्रैल।
विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के चलते शासकीय-अद्र्धशासकीय सेवा के क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी अपने अधिकार से जुड़े विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलकर आंदोलन की राह पकड़ लिए हैं। पंचायत सचिवों का माहभर से अनिश्चितकालीन के साथ अब बिहान कैडर्स से जुड़ी महिलाएं भी अपने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर छग सरकार के खिलाफ सडक़ पर आ गई है।

ब्लॉक के बिहान कैडर्स से जुड़ी महिलाएं प्रांतीय आह्वान पर एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। चार सूत्रीय मांगों को लेकर जनपद पंचायत परिसर कार्यालय में छग सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। बिहान से जुड़ी शीला द्विवेदी, सुषमा बांबेशर, मानसी तिवारी, मोमती साहू, ललिता नेताम, उत्तराबाई उमरे, तीजन दुधनांगे, जीतकुंवर सहारे ने बताया कि वे प्रांतीय आह्वान पर एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। उन्होंने बताया कि वे छग शासन से नियुक्ति प्रमाण पत्र जारी करने, नियमितिकरण करने तथा प्रतिमाह मानदेय का भुगतान करने एवं बिहान कैडर्स से जुडी पीआरपी को पच्चीस हजार, एएफएलसीआरपी को 15 हजार,  आरबीके को 10 हजार रुपए, सक्रिय महिला को 5 हजार, कृषि सखी को 5 हजार, पशु सखी को 5 हजार एवं बैंक मित्र को 5-5 रुपए मानदेय देने की मांग कर रही है।

जनपद पंचायत सीईओ बीपी चुरेन्द्र ने कहा कि बिहान कैडर्स से जुडी महिलाएं मानदेय बढ़ाने व नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर पिछले तीन-चार दिनों से हड़ताल पर है। इनके आंदोलन में जाने से ब्लॉक में फिलहाल कोई कार्य प्रभावित नहीं हुआ है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news