मोहला मानपुर चौकी

पंचायत सचिवों की हड़ताल, पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के लिए बनी मुसीबत
19-Apr-2023 3:47 PM
पंचायत सचिवों की हड़ताल, पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के लिए बनी मुसीबत

हड़ताल खत्म होने की राह ताक रहे हितग्राही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 18 अप्रैल।
पंचायत सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रधानमंत्री आवास योजना के डेढ़ हजार हितग्राहियों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है। आवास योजना के अंतर्गत चयनित हितग्राही जहां आवास शुरू करने सचिवों की हड़ताल खत्म होने का रास्ता देख रहे हैं। वहीं जिन हितग्राहियों ने आवास बनाने अपना मकान तोड़ दिया है, वह काम शुरू करने सचिव के काम पर लौटने का इंतजार कर रहे है।

ब्लॉक में पिछले दो वर्ष से ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास प्राप्त करने के लिए भटक रहे थे। इस वर्ष जब आवास निर्माण की मंजूरी मिली और काम शुरू करने का आदेश मिला तो ग्राम पंचायत सचिवों के हड़ताल से मुसीबते खड़ी हो गई है। ब्लॉक के अधिकांश ग्राम पंचायतों में सचिवों की हड़ताल से प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही मकान निर्माण का काम शुरू नहीं कर पा रहे हैं।

ब्लॉक के ग्राम पंचायत पेंदलकुही के अर्जुन पिता बिरझु, मीनाबाई पति राधेलाल, गुलझारी पिता रामंचद गोड ने बताया कि आवास मंजूरी के बाद उन्होंने मकान तोड़ लिया है, लेकिन यह ग्रामीण सचिवों के हड़ताल के चलते आवास निर्माण काम शुरू नहीं कर पा रहे हैं, इन्हें भय है कि कहीं हड़ताल के चलते उनकी किस्त प्रभावित न हो जाए।

इसी तरह ग्राम पंचायत बिहरीकला हेमंत पिता मोती सवाई, कांशीराम पिता तीरथ पटेल, जगजीवन पिता दुरदेशी ने बताया कि वे अपना घर तोड़ चुके हैं, लेकिन सचिवों के हड़ताल खत्म होने का रास्ता देख रहे हैं, क्योंकि सचिवों की हड़ताल से लौटने के बाद ही आवास की किस्त मिल पाएगी और वह काम शुरू कर पाएंगे।

इसी तरह कोरचाटोला के संताराम पिता बरातुराम गोड, रमेश पिता जंगलुराम, बालकदास पिता रामजी केवंट ने आवास मंजूरी के बाद भी आवास निर्माण का काम शुरू नहीं किया है। खुर्सीटिकुल ग्राम पंचायत हेमलकोडो ग्राम के जगदीश पिता श्रीराम, राम्हुराम पिता मंगलुराम, बुधियारिनबाई, लेदूराम पिता नवेलसिंह, सोहनलाल पिता षुकलाल ने बताया कि आवास मंजूर तो हो गई है, लेकिन सचिवों के हड़ताल के कारण खाते से पैसे मिला नहीं है, इसलिए काम शुरू नहीं कर पा रहे हैं। स्थानीय ग्रामीण पंचायत सचिवो के काम में लौटने की राह देख रहे है। इधर सचिवों की बेमियादी हड़ताल एवं डेढ़ माह बाद बारिश का मौसम को देखते आवास योजना के अंतर्गत चयनित हितग्राही चिंता में डूबे हुए हैं।
एसडीएम हेमेन्द्र भुआर्य ने कहा कि ग्राम पंचायत सचिवों के हड़ताल को देखते अन्य शासकीय कर्मचारियों के माध्यम से पंचायतों में शासन से जुड़े सभी विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news