मोहला मानपुर चौकी

कोविड से निपटने स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
01-May-2023 2:48 PM
कोविड से निपटने स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

 सीएचसी में बना दस बेड वाला आईसोलेशन वार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबागढ़ चौकी, 1 मई। मौसम में हुए बदलाव के बाद कोविड-19 ने फिर जनमानस की चिंता बढ़ा दी है, पर राहत की बात है कि इस बार कोविड से निपटने स्वास्थ्य विभाग पुरी तरह अलर्ट है।

भारत सरकार एवं छग शासन से मिले निर्देशों के अनुरूप कोविड से निपटने स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की कोविड जांच बढ़ा दी है और मरीजों को राहत देने हर तरह से तैयारियां कर रही है। अस्पताल प्रशासन ने स्थानीय स्तर पर कोविड के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में समुचित तैयारियां कर रखी है।

देश के साथ-साथ जैसे ही छग में कोविड के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। इससे निपटने भारत सरकार एवं छग शासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग को कोविड से निपटने हर तरह से अलर्ट कर दिया गया है। ब्लॉक मुख्यालय अंबागढ़ चौकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इस बार कोविड से निपटने छग शासन के निर्देशों के अनुरूप तैयारियां कर रखी है। बीएमओ डॉ. आरआर धुर्वे एवं बीपीएम विनोद यादव ने बताया कि शासन से मिले निर्देशों के अनुरूप कोविड से निपटने के लिए हर तरह से अलर्ट है और गाईड लाईन के अनुरूप तैयारियां की जा रही है।

सीएचसी व पीएचसी में हो रही कोविड की नियमित जांच

कोविड से निपटने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व ब्लाक के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बांधाबाजार, जादूटोला, कौडीकसा, चिल्हाटी व माहुद मंचादुर में कोविड की नियमित जांच शुरू हो गई है। बीएमओ डॉ. आरआर धुर्वे व बीपीएम विनोद यादव ने बताया कि पीएचसी व सीएचसी में अब ओपीडी पहुंचने वाले मरीजों की कोविड जांच अनिवार्य कर दी गई है। उन्होंने बताया ह िपहले कोविड का लक्षण दिखने तथा मरीजों की सहमति से ही कोविड जांच कराई जा रही थी, लेकिन अब सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचने वाले मरीजों को कोविड जांच की प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा।

दस बेड वाला आईसोलेशन वार्ड बना

कोविड के मरीजों को ब्लाक मुख्यालय में पिछली बार की तरह समस्या नहीं आएगी। इस बार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड से निपटने दस बेड वाली सर्वसुविधायुक्त आईसोलेशन वार्ड का निर्माण हुआ है। यहां केवल कोविड मरीजों को ही रखा जाएगा। बीएमओ डॉ. धुर्वे ने बताया कि इस वार्ड में हाइड्रोलिक दस बेड के अलावा आक्सीजन कंसट्रेटर, मिनी आक्सीजन सिलेंडर सहित दवाईयों की समुचित व्यवस्था की गई है। बीएमओ डॉ. धुर्वे ने खुलासा किया कि कोविड के गंभीर मरीजों को ही आगे रेफर करना पड़ेगा  अन्यथा सामान्य रूप के मरीजों को अब सीएचसी में रखकर ही समुचित सुविधाएं प्रदान की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news