मोहला मानपुर चौकी

बेमौसम बारिश-ओले किसानों के लिए बनी ऑफत
05-May-2023 3:31 PM
बेमौसम बारिश-ओले किसानों के लिए बनी ऑफत

धान व मक्का फसल चौपट, टमाटर-खीरा फेंक रहे किसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 5 मई।
रविवार से हो रही बेमौसम बारिश एवं ओले रबी के सीजन में धान व मक्का का फसल लेने वाले किसानों के आफत की बारिश हो गई है। कुछ दिनों से जारी आंधी-तूफान व बारिश तथा आसमान से ओले बरसने से टमाटर, खीरा तथा अन्य मौसमी सब्जी का उत्पादन करने वाले कृषकों के लिए समस्या बन गई है। किसानों ने अपना दुखड़ा सुनाते बताया कि इस वर्ष गर्मी के सीजन में रबी का फसल लेने के उनकी कवायद घाटे का सौदा साबित हो रहा है। 

गर्मी के मौसम में पिछले एक सप्ताह से जारी बेमौसम बारिश व ओले बरसने से रबी की खेती करने वाले किसानों की पूरी फसलें खराब हो गई है। कौडूटोला के किसान उदेराम साहू ने बताया कि वे पांच एकड में धान की फसल ले रहे थे, लेकिन बारिश एवं आंधी तूफान तथा ओले बरसने से उनकी पूरी फसल चौपट हो गई है। प्रभावित हुए किसान उदेराम साहू, बेनीप्रसाद साहू, मानिकलाल मारगाये ने बताया कि इस साल रबी के सीजन में खेती किसानी करना उनके लिए पूरी तरह घाटे का सौदा साबित हुआ है। किसानों ने बताया कि धान की फसल पककर तैयार थी, लेकिन बारिश व ओले बरसने खेत में फसल सो गई एवं धान की बालिया झड़ गई। अब बारिश के कारण खेत गीला हो जाने के कारण वे फसल की कटाई भी नहीं करा पा रहे हैं। मक्का व धान का उत्पादन करने वाले जादूटोला के किसान देवनारायण नेताम तथा बागनारा के बरम सिंह तोपसे ने बताया कि बेमौसम बारिश एवं ओले बरसने से उनकी फसल क्षतिग्रस्त हो गई है। तोयागोंदी के यदुराम साहू ने बताया कि बेमौसम बारिश से उनके मक्के की फसल चौपट हो गई है। इन किसानों ने बताया कि इस वर्ष गर्मी में अचानक हुए मौसम परिवर्तन एवं ऑफत की बारिश से उनका बोनी एवं किसानी का खर्चा भी नहीं निकल पा रहा है। वे लाभ के बजाय पूरी तरह नुकसान में है और कर्ज में डूब गए हैं। एसडीएम हेमेन्द्र भुआर्य ने बताया कि मौसम में हुए परिवर्तन से किसानों के फसलों की हुई क्षति का सर्वे कराने की प्रक्रिया चल रही है। सर्वे के लिए सभी पटवारियों व तहसीलदार को निर्देश दिए गए हैं। प्रभावितों को शासन के गाईड लाईन के तहत राहत प्रदान की जाएगी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news