मोहला मानपुर चौकी

नगर में शुरू हुआ शासकीय जमीन में अवैध कब्जा का खेल
24-May-2023 3:29 PM
नगर में शुरू हुआ शासकीय जमीन में अवैध कब्जा का खेल

अतिक्रमणकारियों के बढ़े हौसले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबागढ़ चौकी, 24 मई। विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रही है नगर में अवैध कब्जा की बाढ़ आ गई है। नगर के आउटर इलाकों के शासकीय जमीनों में इन दिनों अतिक्रमण की शिकायतें बढ़ गई है। हर कोई धड़ाधड़ अतिक्रमण करने में लगे हुए हैं।

अतिक्रमणकारियों को भरोसा है कि विधानसभा चुनाव से पूर्व हमेशा की तरह छत्तीसगढ़ शासन नगर में आवासीय पट्टा का वितरण करेगी और उन्हें मुफ्त में जमीन मिल जाएगी।

हमेशा की तरह नगर में इस बार भी विधानसभा चुनाव से पूर्व शासकीय जमीन में अवैध कब्जा करने का खेल शुरू हो गया है। वर्ष 2018 में चुनाव से तीन माह पहले नगर में बड़ी संख्या में पिछली सरकार द्वारा आबादी पट्टा का वितरण किया गया था। जबकि कांग्रेस सरकार आने के बाद नगरीय निकाय चुनाव से पूर्व शासकीय जमीन में अतिक्रमण कर निवास कर रहे लोगों को राजीव गांधी आवास योजना के तहत पट्टा प्रदाय किया गया था, इसलिए अब फिर एक बार नगर में चुनाव से पूर्व शासकीय जमीन में अतिक्रमण करने का खेल शुरू हो गया है।  आश्चर्य है कि नवगठित जिला में अतिक्रमण को रोकने की दिशा में प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। इससे अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं।

तहसीलदार मनोज रावटे ने कहा कि अतिक्रमण की शिकायतें मिली है। मौके का मुआयना किया गया है। कब्जाधारियों को कब्जा हटाने की चेतावनी दी गई है। कब्जा नहीं हटाते हैं तो प्रशासन शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाएगा और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news