बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 30 मई। नगर पालिका क्षेत्र में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के मुख्य आतिथ्य में विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में नपाध्यक्ष शकुंतला मंगत साहू से उपस्थित रही।
इस अवसर पर बेमेतरा विधायक ने बस स्टैंड से लेकर गार्डन एवं कचहरी पारा होते हुए गोस्वामी फोटो कॉपी तक बीटी रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 16 कार्तिक कुमार के घर के पास से लेकर केदार साहू के घर तक रोड निर्माण, वार्ड क्रमांक 16 यादव समाज सामुदायिक भवन के लिए बाउंड्रीवॉल एवं टाउन हॉल पहुंच मार्ग के लिए सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया । मंचीय कार्यक्रम का वार्ड 16 कार्तिक ढीमर के घर के पास किया गया।
कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेंद्र उपाध्याय, सुमन गोस्वामी शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, लक्ष्मी यशवंत लहरे, रानी डेनिम सेन, मनोज शर्मा, देवराम साहू, प्रवीन नीलू राजपूत, रश्मि फणेन्द्र मिश्रा, आशीष राम ठाकुर पार्षदगण, चंद्रप्रकाश शीतलानी, जनता साहू एल्डरमेन, राम यादव अध्यक्ष यादव समाज,कार्तिक ढीमर, संजय मोटवानी उप अभियंता, कृष्ण नारायण ताम्रकार उप अभियंता रवि श्रीवास्तव राजस्व निरीक्षक डॉ. एससी साहू स्वच्छता प्रभारी, नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।