राजनांदगांव

योजनाओं का लाभ लेने लोग आगे आएं-कलेक्टर
08-Jan-2024 4:11 PM
योजनाओं का लाभ लेने लोग आगे आएं-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जनवरी।
भारत सरकार की योजनाओं से नागरिकों को जागरूक करने एवं शासन की लोकहितैषी योजनाओं से लाभान्वित करने विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन शनिवार को डोंगरगांव के ग्राम केशला पहुंची। इस अवसर पर  कलेक्टर संजय अग्रवाल विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होकर कहा कि  विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन के आगमन से ग्राम में विकास को गति मिलेगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत केन्द्र शासन की योजनाओं का लाभ उन व्यक्तियों तक पहुंचाना है, जो अभी तक शासन की योजनाओं से वंचित है। उन्होंने कहा कि ग्रामवासी अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाएं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान के्रडिट योजना का लाभ लें। राजस्व शिविर में नामांतरण, बटवारा के प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। जिनका फौती हो गया है, उनके वारिसान को जमीन मिल जाएगी। इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी, शिविर में इसका लाभ ले सकते हंै।  कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ-सफाई करने प्रोत्साहित किया। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया। 

जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केन्द्र शासन की योजनाओं का लाभ लेने जनसामान्य अग्रसर हुए हैं और सभी में उत्साह है।  इस अवसर पर जनपद सदस्य मिनाक्षी देशलहरा, सरपंच अंजू साहू, उप सरपंच  मूलचंद्र साहू, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष दिनेश साहू, ग्राम प्रमुख  यादराम साहू, अन्य जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, एसडीएम राजनांदगांव अश्वन पुसाम, जनपद सीईओ नवीन कुमार व अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।  मोबाईल वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का वाचन हुआ। चलचित्र के माध्यम से विकसित भारत के उद्देश्य की जानकारी दी गई और विकसित भारत के निर्माण के लिए शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर धरती कहे पुकार के अंतर्गत सांस्कृति कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई तथा रासायनिक खाद का उपयोग नहीं करने एवं जैविक खाद का उपयोग करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news