बेमेतरा

छग के रग-रग में रचे बसे हैं सांस्कृतिक विविधता के रंग- छाबड़ा
18-Feb-2024 2:48 PM
छग के रग-रग में रचे बसे हैं सांस्कृतिक विविधता के रंग- छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेरला,18 फरवरी
।  ग्राम भाठासोरही में आयोजित दो दिवसीय छत्तीसगढ़ी स्तरीय लोक कला महोत्सव में मुख्यअतिथि आशीष छाबड़ा पूर्व विधायक बेमेतरा शामिल हुए।  इस अवसर पर श्री छाबड़ा ने कहा कि हमारे छत्तीसगढ के रग रग में सांस्कृतिक विविधता के रंग रचे बसे हैं। छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति परंपरा सदियों से चली आ रही है। छत्तीसगढ़ी संस्कृति की परंपरा को बचाना हमारी सब की जिम्मेदारी है। लोककला महोत्सव छत्तीसगढ की परंपरा व संस्कृति को जीवत रखने का ऐसा महोत्सव एक माध्यम है। 

महोत्सव में प्रदेश की पारंपरिक कला और संस्कृति से लबरेज कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया ऐसे आयोजनों से छत्तीसगढ़ के सुदूर अंचल में रहने वाले कलाकारों को मंच प्रदान होता है। गांव में भी इस तरह का वृहद आयोजन होना अपने आप में गौरव की बात है। 

इस अवसर पर नवाज मो.खान उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, बल्लू सिंह राजपूत, ईश्वर सिन्हा, विवेक राजपूत, गौतरिहा निषाद, यशराज साहू, थानू साहू,गोपी साहू,भागवत साहू, राजेश निषाद, संतराम साहू, संतु साहू, मनीष राजपूत, धनसिंग साहू, बैसाखू साहू,घानाराम साहू, गणेशू साहू, शिव कुमार निषाद, फेरहा साहू, इंदल साहू,राजकुमार सेन, गुड्डू सेन गोविंदा राजपूत झगड़ू सिन्हा सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news